Punjab IAS Transfer List: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 43 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, बदले गए विभाग
Punjab Government News: पंजाब सरकार ने आईएएस के 43 और पीसीएस के 38 अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया. यहां देखें पूरी लिस्ट
Punjab News: पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 43 और प्रांतीय प्रशासनिक सेवा (PCS) के 38 अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण और पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं. कई आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि) सरवजीत सिंह को मृदा और जल संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, वहीं प्रधान सचिव (योजना) विकास प्रताप को पशुपालन और मत्स्यपालन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
रवींद्र कुमार कौशिक को सहकारिता विभाग से शुगरफेड का प्रबंध निदेशक बनाकर भेजा गया है, वहीं कराधान आयुक्त के के यादव को पंजाब निवेश संवर्धन ब्यूरो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
Loudspeaker Row: संजय राउत का राज ठाकरे को जवाब, कहा- कोई शिवसेना को हिंदुत्व ना सिखाए
इन अधिकारियों के भी हुए तबादले
ए एस थिंड को आवास और शहरी विभाग से पंजाब शहरी नियोजन और विकास प्राधिकरण का मुख्य प्रशासक बनाकर भेजा गया है. भूपेंद्र सिंह को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का विशेष सचिव बनाया गया है, वहीं नीलिमा अब पंजाब स्वास्थ्य प्रणाली निगम की प्रबंध निदेशक के रूप में कामकाज देखेंगी.
विनय बबलानी को गृह मामलों और न्याय विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है, वहीं संजय पोपली दिव्यांगजनों के विभाग के आयुक्त होंगे.
पीसीएस के 38 अधिकारियों में परमिंदर पाल सिंह, सुभाष चंदर, दलविंदरजीत सिंह, नवजोत कौर और रबींद्रजीत सिंह बरार शामिल हैं.
RSS की तरह शाखा लगाएगी CM Kejriwal की AAP, BJP के Nationalism-Hindutva की काट बनेगी तिरंगा शाखा?