हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, इन अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट
IPS Officer Transfer: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. 48 अधिकारियों के पदस्थापन एवं स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए हैं.
Haryana News: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक (SP) समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया. सरकार ने तत्काल प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और हरियाणा पुलिस सेवा के 48 अधिकारियों के पदस्थापन एवं स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक आईपीएस अधिकारी अभिषेक जोरवाल को कैथल का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं, वीरेंद्र विज को गुरुग्राम के डीसीपी/ट्रैफिक, और दीपक गहलावत को गुरुग्राम के डीसीपी (मुख्यालय) में स्थानांतरित किया गया है.
साल 2023 का सबसे बड़ा फेरबदल
हरियाणा सरकार की तरफ से 12 जिलों के एसपी के तबादले किए गए है. हिमांशु गर्ग को रोहतक का एसपी बनाया गया है. जबकि गंगा राम पुनिया को हरियाणा महिला पुलिस बटालियन के कमांडेंट के अतिरिक्त प्रभार के साथ एसपी के रूप में हिसार स्थानांतरित किया गया है. आईपीएस राजेश दुग्गल को पलवल से हटाकर डीसीपी बल्लभगढ़ बनाया गया है. वहीं दीपक अहलावत को एसपी दादरी से हटाकर डीसीपी हेडक्वार्टर बनाया गया है. इसके अलावा झज्जर एसपी वसीम अकरम को एसपी एसटीएफ के साथ एसपी हेडक्वार्टर की जिम्मेदारी दी गई है. ओमप्रकाश को फरीदाबाद का नया जॉइंट सीपी बनाया गया है.
हिसार एसपी को मिली पलवल की जिम्मेदारी
नितिका गहलोत को एसपी हांसी से हटाकर दादरी की एसपी बनाया गया है. हिसार एसपी लोकेंद्र कुमार को पलवल जिले का एसपी बनाया गया है. इसके अलावा एसपी रेवाड़ी आईपीएस राजेश कुमार को एसपी एसीबी बनाया गया है. वहीं सिरसा के एसपी अर्पित जैन को झज्जर जिले की जिम्मेदारी दी गई है, आईपीएस उदय सिंह को रोहतक जिले से हटाकर सिरसा जिले की जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएस शशांक कुमार को करनाल का एसपी बनाया गया है. जींद एसपी नरेंद्र बिजरनिया को भिवानी जिले का एसपी बनाया गया है. भिवानी एसपी अजीत शेखावत को पानीपत तो कैथल एसपी मकसूद अहमद को हांसी की जिम्मेदारी दी गई है. हरियाणा सरकार की तरफ से साल 2023 का सबसे बड़ा फेरबदल किया गया है.
यह भी पढ़ें: Gurdaspur News: गुरुदासपुर में किसानों ने खत्म किया 'रेल रोको' आंदोलन, पटरी पर ट्रैक्टर खड़े कर रोक दी थी ट्रेनें