Punjab News: 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी देशभर में तैयारियों में लगी हुई है. तीसरी बाद जीत हासिल करने के लिए बीजेपी किसी भी मोर्चे पर कमजोर नहीं पड़ना चाहती. इसके लिए मोर्चे पर तैयारियां की जा रही है. इसके लिए पंजाब में बीजेपी बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़ को पार्टी पंजाब का नया प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है. जिसकी चर्चाएं जोरों पर है. 


बीजेपी हाईकमान, पंजाब, झारखंड, तेलगांना, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और गुजरात के नए अध्यक्षों का ऐलान जल्द कर सकती है. 


‘पार्टी में इस्तीफा देने की परंपरा नहीं’
मीडिया रिपोर्टस की माने तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पार्टी कार्यालय से अपना सामान हटा लिया है. वहीं इस्तीफा देने की खबरों का खंडन करते हुए अश्वनी शर्मा ने कहा भी है कि हमारी पार्टी में इस्तीफा देने की परंपरा नहीं है. आपको बता दें कि अश्वनी शर्मा को साल 2010 में पहली बार पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. 18 जनवरी 2020 को अश्वनी शर्मा दूसरी बार पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. विधानसभा चुनाव और संगरूर व जालंधर लोकसभा उपचुनावों में पार्टी ने उन्हीं की अध्यक्षता में चुनाव लड़ा, लेकिन तीनों में बीजेपी की हार हुई. 


 ‘डेमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी’ 
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता सुनील जाखड़ का नई दिल्ली में पार्टी हाईकमान के नेताओं से मुलाकातों का सिलसिला तेज हो गया है. सुनील जाखड़ ने पिछले दो दिन में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत कई नेताओं से मुलाकात की है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को बीजेपी में नया अध्यक्ष बनाने पर पार्टी में विरोध ना हो इसके लिए पार्टी पहले से ही डेमेज कंट्रोल में जुट गई है. सूत्रों की माने तो पंजाब से अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम चर्चाओं में है. जिसमें से सुनील जाखड़ का नाम पहले नंबर पर जबकि दो अन्य नाम हरजीत ग्रेवाल और बिक्रमजीत चीमा के है. सुनील जाखड़ और कैप्टन अमरिंदर सिंह की जोड़ी ही पंजाब में कांग्रेस को सत्ता में लाई थी.  


यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में बजरंग दल कार्यकर्त्ताओं पर गाय और बकरियां छीनकर ले जाने का आरोप, कहा- ‘गोरक्षा के नाम पर व्यवसाय को'..