HBSE 10th Certificate: हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में गड़बड़ी, 10वीं के सर्टिफिकेट में दिख रहे अटपटे नाम
Bhiwani News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में गड़बड़ी की वजह से छात्रों को लिए परेशानी खड़ी हो गई है. जो मार्कशीट डाउनलोड की जा रही है उसमें ये गड़बड़ी सामने आई है.
Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. दसवीं पास कर चुके विद्यार्थी जो मार्कशीट डाउनलोड कर रहे है, उसमें ये गड़बड़ी सामने आई है. ऑनलाइन मार्कशीट में विषयों की जगह अटपटे नाम लिखे हुए है. जिसे लेकर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट को हैक करने का अंदेशा बना हुआ है. लेकिन अभी तक बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा वेबसाइट हैक होने के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है.
मार्कशीट में विषयों की जगह दिए गए अटपटे नाम
दसवीं पास करने वाले विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने जब मार्कशीट डाउनलोड की तो उसमें प्राप्तांक के विवरण में दर्शाये गए विषयों की जगह अटपटे नाम लिखे हुए है. इसके अलावा प्राप्त किए गए अंको और उसके नीचे परिणाम में भी गलत आंकड़े दर्शाए गए है. डॉ. वीपी यादव का इस बारे में कहना है कि मामले की अभी जांच करवाई जा रही है. दसवीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए सभी विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्र उनके संबंधित विद्यालयों में भेजे जा रहे हैं. स्कूल से भी विद्यार्थी अपना मार्कशीट प्राप्त कर सकते है.
गड़बड़ी के चलते हटाना पड़ा था रिजल्ट
साल 2017 की अगर बात करें तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. रिजल्ट घोषित करने के मात्र 55 मिनट के बाद परीक्षा परिणाम को हटाना पड़ा था. करीब 3 घंटे बाद परिणाम दोबारा वेबसाइड पर अपलोड किया गया था. जिसमें टॉपर लिस्ट भी बदल गई थी. टॉपर घोषित सभी बच्चे नई सूची में बाहर हो गए थे. ज्यादातर की शिकायत रही थी कि स्कोर किए अंक और टोटल में फर्क था. शिकायतों के बाद बोर्ड में हड़कंप मच गया था. इस मामले में सीनियर सिस्टम एग्जीक्यूटिव व अधीक्षक को सस्पेंड किया गया था और इसके साथ रिजल्ट तैयार करने वाली नोएड़ा की कंपनी को भी जुर्माना लगाया गया था.
यह भी पढ़ें: Sonipat News: ये है हरियाणा का पहला फ्री Wifi वाला गांव, लोगों की दी जा रहीं ये खास सुविधा