Punjab Election 2022: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) कांग्रेस में शामिल होने के बाद पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ती नज़र आएंगी. कांग्रेस पार्टी मालविका सूद को मोगा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने मालविका की 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में मोगा से उम्मीदवारी का समर्थन किया है.


कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मालविका सूद का कांग्रेस में शामिल होना महत्वपूर्ण घटना है. वह मुख्यमंत्री चन्नी के साथ सूद के मोगा जिले स्थित आवास पर गए और सोनू सूद की बहन को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सिद्धू ने कहा, ''यह बहुत दुर्लभ है कि पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री दोनों किसी के घर यह सम्मान देने गए, वह इसकी हकदार हैं.''


चरणजीत सिंह चन्नी ने साफ कर दिया है कि मोगा से मालविका सूद ही कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार होंगी. मालविका सूद की दावेदारी पर चन्नी ने कहा, ''क्या अब कुछ कहने को बचा है.''


हरजोत कमल हैं नाराज


चन्नी के बयान से साफ है कि मालविका मोगा सीट से पार्टी की पसंद होंगी. मालविका के कांग्रेस में शामिल होने से मौजूदा विधायक हरजोत कमल नाराज हैं. हरजोत कमल पार्टी द्वारा मोगा से उनकी उम्मीदवारी का समर्थन नहीं किए जाने से नाराज हैं और इसका संकेत उनकी अनुपस्थिति से मिलता है.


चरणजीत सिंह चन्नी ने हालांकि हरजोत कमल को मनाने का दावा किया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''हरजोत कमल हमारे विधायक हैं. वह बहुत प्रतिभाशाली हैं. वह मेरे भाई है. हमने मिलकर पार्टी और सरकार में काम किया. हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और समायोजित करने की जरूरत पड़ी तो हम वह करेंगे.''


Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू के 'पंजाब मॉडल' से चरणजीत चन्नी गायब, कहा- राज्य में चल रहा है माफिया राज