Mandeep Toofan Killed: कौन है सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी मनदीप तूफान, जिसकी पंजाब की जेल में कर दी गई हत्या
Gangster Mandeep Toofan: मंदीप सिंह तूफान जग्गू भगवानपुरिया गिरोह का सदस्य था, पिछले साल सितंबर में उसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नाम आने के बाद गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया था.
Mandeep Toofan Killed: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टरों में शामिल मंदीप सिंह तूफान (Mandeep Toofan), मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और केशव यादव (Gangster Keshav) के बीच पंजाब की गोइंदवाल जेल (Goindwal Jail) में रविवार शाम खूनी झड़प हो गई, जिसमें गैंगस्टर मंदीप तूफान और मनमोहन की मौत हो गई जबकि गैंगस्टर केशव गंभीर रूप से घायल हुआ है. ये तीनों ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) में आरोपी हैं.
मनदीप सिंह तूफान और उसकी क्राइम हिस्ट्री के बारे में
मनदीप सिंह तूफान की क्राइम हिस्ट्री पर नजर डालें तो पता चलता है कि यह अमृतसर के जग्गू भगवानपुरिया गिरोह का सदस्य था, पिछले साल 16 सितंबर में उसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नाम आने के बाद गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स ने तरनतारन से गिरफ्तार किया था. तूफान पर मूसेवाला के शूटरों को वाहन उपलब्ध कराने का आरोप था. मूसेवाला की हत्या से पहले वह हत्या, डकैती के कई मामलों में वांटेड था. तूफान का नाम गैंगस्टर राणा कंडोवालिया की हत्या से भी जुड़ा था. तूफान ने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक क्लिप शेयर की थी जिसमें उसने नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल होने के आरोपों का खंडन किया था. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में मनसा कोर्ट ने मनमोहन सिंह मोहना की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. अदालत ने कहा कि आरोपी को जमानत देना मामले के लिए हानिकारक हो सकता है.
Dead bodies of Gangster Mandeep Singh Toofan and Manmohan Singh, accused in #SidhuMooseWala murder case and other injured accused gangsters were taken to the hospital. #TarnTaran pic.twitter.com/kZw19pqHeN
— Nikhil (@NikhilCh_) February 26, 2023
पिछले साल हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
सिंगर मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को गैंगस्टरों ने पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्धू मूसेवाला मात्र 28 साल के थे. पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को इस हत्या का मास्टरमाइंड बताया था. वहीं कनाडा में रह रहे बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. मूसेवाला की हत्या के दौरान मनदीप घटनास्थल के आसपास ही मौजूद था. गोल्डी बराड़ ने मंदीप तूफान के अलावा मनी रईया को स्टैंडबाय पर रखा था.
यह भी पढ़ें:
Punjab: बादल परिवार पर बड़ा संकट! कोटकपुरा गोलीकांड में SIT के हाथ लगे पर्याप्त सबूत