Gurugram Fire News: गुरुग्राम के मानेसर में कपड़ा फैक्ट्री में गुरुवार (30 मई) को भीषण आग लग गई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. आग की भयंकर लपटों को देखा जा सकता है. कई मंजिल पर आग बुरी तरफ फैली गई. मौके पर प्रशासन और दमकल विभाग की टीम पहुंची. गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में न्यूमेरो यूनो कंपनी की बिल्डिंग में ये आग लगी है. कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का मौहाल बन गया.
आग लगने के दौरान लोगों की भीड़ फैक्ट्री के बाहर जमा हो गई. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आईएमटी मानेसर के सेक्टर-8 में न्यूमेरो यूनो कंपनी की फैक्ट्री बिल्डिंग में गुरुवार शाम को लगभग छह बजे अचानक आग लग गई.
गुरुग्राम के मानेसर में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग
आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचे वहां इकट्ठा लोगों की भीड़ को हटाया और अग्निशमन दस्ता आग को बुझाने के काम में जुट गया. मौके पर दस से ज्यादा फायर विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गईं. कंपनी के ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर आग कुछ ही देर में फैल गई. देखते ही देखते आग फैलती जा रही थी और दमकल विभाग के लोग आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए थे.
दमकल विभाग के कर्मचारियों को भी हुई आग बुझाने में दिक्कत
करीब डेढ घंटे से फैक्ट्री की बिल्डिंग में लगी हुई आग इतनी फैल गई कि फिर दमकल विभाग की गाड़ियों को फैक्ट्री के अंदर ले जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कपड़े की इस कंपनी में कपड़ा बनाने के लिए कच्चा माल और उसके बाद तैयार कर पक्का माल बनाया जाता है, जिसके बाद इसे फिर बाहर भेजा जाता है. फायर विभाग के ऑफिसर रमेश सैनी के अनुसार इस कंपनी में कच्चा और पक्का माल काफी मात्रा में था और इसी कारण आग ज्यादा फैलती चली गई.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
फायर ऑफिसर रमेश सैनी ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है क्योंकि आजकल गर्मी ज्यादा है इसी कारण कंपनियों में मशीन गर्म हो जाती है जिस कारण शॉर्ट सर्किट की संभावना ज्यादा जताई जा रही है. फायर ऑफिसर में बताया कि जैसे ही फायर विभाग को सूचना मिली उसके कुछ समय बाद ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचना शुरू हो गई और आग पर काफी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे के बाद काबू पाया गया. फिलहाल कंपनी में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
पंजाब-हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी, 50 डिग्री पारा पहुंचने के बाद मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश?