Punjab Politics: कांग्रेस अपना रही AAP की रणनीति, रणदीप सुरजेवाला बोले- 'काश! दिल्ली का हाकिम ये सुन पाता...'
Manipur Violence: राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मणिपुर की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर कर बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
Manipur Violence News: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकत पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर है. विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी से संसद में बयान देने की मांग कर रही हैं. इस बीच राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कविता शेयर करके बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा है. वहीं इस बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि, कही न कही कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी की तरह ही दबाव की राजनीति कर रही है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन न मिलने पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. इस दौरान आप नेता लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे थे, लेकिन बेंगलोर में विपक्षी बैठक से पहले कांग्रेस का समर्थन मिलते ही आम आदमी पार्टी की सारी बयानबाजी गायब हो गई. तो ऐसे में मणिपुर की घटना को लेकर कही न कही कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के ही नक्शे कदम पर चलकर दबाव की राजनीति के साथ बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है.
काश !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 21, 2023
दिल्ली का हाकिम ये सुन पाता…..
संसद को तो बंद कर दोगे,
पर क्या भारत माँ की सिसकती आत्मा को हिसाब दे पाओगे !
सुनो दिल्ली के बादशाह👇
“धीमे धीमे कहता क्या है, शोर मचा
ये हाकिम ऊँचा सुनता है, शोर मचा
गूंगों में रह कर गूंगा हो जायेगा
तू तो शोर मचा सकता है, शोर मचा…
जयराम ने भी बोला हमला
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ''मानसून सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदन शोर-शराबे में डूब गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मोदी सरकार मणिपुर में 3 मई के बाद के हालात पर संसद के अंदर प्रधानमंत्री के बयान और तत्काल चर्चा के लिए INDIA की मांग पर सहमत नहीं हुई. प्रधानमंत्री ने दोनों सदनों की बैठक से पहले मीडिया के माध्यम से संसद के बाहर से ही देश के नाम संदेश देना अधिक उचित समझा. उनका संदेश अपने आप में इस बात पर चुप्पी है कि कैसे और क्यों तथाकथित डबल इंजन सरकार ने इतनी बड़ी मानवीय त्रासदी को होने दिया, जिसने मणिपुर के नाजुक सामाजिक ताने-बाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.