Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र से लगाई गुहार, बोले- 'वहां हालात चिंताजनक'
Manipur Violence Video: मणिपुर में महिलाओं से उत्पीड़न मामले को लेकर बीजेपी कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा नाकाम सरकार की निष्क्रियता का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
Haryana News: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि मणिपुर से आए महिला उत्पीड़न के दृश्य से रूह कांप उठी है. समाज में ऐसे जघन्य अपराध होना मानवता को शर्मसार करना है. नाकाम सरकार की निष्क्रियता का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक है. केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द मणिपुर में हालात काबू करने के प्रयत्न करें और इस घिनौनी घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित करें.
केंद्र के खिलाफ खोला मोर्चा
आपको बता दें कि मणिपुर में कुछ लोगों के एक समूह द्वारा 2 महिलाओं को बिना कपड़ों के सड़क पर घुमाया जा रहा है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिलाओं के साथ हुई घटना को लेकर बीजेपी कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है. हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एकस्वर में निंदा करनी पड़ेगी. केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं?
मणिपुर से आये महिला उत्पीड़न के दृश्य से रूह कांप उठी है। समाज में ऐसे जघन्य अपराध होना मानवता को शर्मसार करना है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 19, 2023 [/tw]
नाकाम सरकार की निष्क्रियता का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक है। केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द मणिपुर में हालात काबू…
‘भारत चुप नहीं रहेगा’
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पीएम की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है. जब मणिपुर में भारत के विचार पर हमला किया जा रहा है तो भारत चुप नहीं रहेगा. हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं. शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.