Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी की नज़रें हिमाचल प्रदेश पर हैं. हिमाचल प्रदेश के चुनाव से पहले आप नेता मनीष सिसोदिया ने सत्ताधारी बीजेपी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. मनीष सिसोदिया का कहना है कि बीजेपी चुनाव से ठीक पहले अनुराग ठाकुर को राज्य का नया सीएम बना सकती है.
मनीष सिसोदिया ने हिमाचल के सीएम जयराम पर लोगों के लिए काम नहीं करने के आरोप लगाए हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा, ''बीजेपी हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. भाजपा को उनकी नाकामी याद आ गई है और उन्हें पता चल गया है कि सीएम जयराम ने जनता लिए कुछ नहीं किया है.''
मनीष सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा, ''बीजेपी चेहरे बदल लेगी लेकिन साढ़े साल जो जनता की उम्मीदों को तोड़ा गया है अब जनता बीजेपी को याद नहीं करने वाली है. जनता अब केजरीवाल को मौका देना चाहती है.''
अरविंद केजरीवाल ने किया यह दावा
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम के सीएम भगवंत मान हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने पर भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा किया है.
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने भी हिमाचल दौरे के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. भगवंत मान ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने पांच साल में भ्रष्टाचार के अलावा कोई और काम नहीं किया.
Punjab News: बेअदबी मामले में न्याय की मांग तेज, नवजोत सिंह सिद्धू ने आप सरकार पर उठाए गंभीर सवाल