Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ताधारी कांग्रेस की आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar) के पार्टी से इस्तीफे के बाद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने कांग्रेस पर हमला बोला है. आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र में जो बाते की हैं उनमें कुछ सच्चाई हो सकती है और जी 23 समूह के नेताओं ने भी 2020 भी इसी तरह की चिंताएं प्रकट की थीं.


पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. वह 46 वर्षों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे. आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य तिवारी ने कहा कि कुमार का इस्तीफा गंभीर चिंता का विषय है.


मनीष तिवारी ने कहा, ''वह अच्छे व्यक्ति हैं, एक अच्छे वकील हैं जो बेहतरीन जिरह करते हैं. उन्होंने अपने त्यागपत्र में जो कहा है उसमें कुछ न कुछ सच होगा. जी 23 समूह ने भी 2020 में इन चिंताओं को आलाकमान के समक्ष उठाया था.''


मनीष तिवारी ने उठाए गंभीर सवाल


तिवारी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पंजाब में हिंदू-सिख का मुद्दा उठा रहे हैं वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ में खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने समुदाय आधारित राजनीति को कभी पसंद नहीं किया और वे पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत में विश्वास करते हैं.


बता दें कि मनीष तिवारी भी कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे हैं. मनीष तिवारी ने हाल ही में कई मौकों पर कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. मनीष तिवारी को कांग्रेस पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में जगह नहीं दी है.


Punjab Election 2022: हरीश रावत ने किया दावा- कांग्रेस पार्टी को पंजाब में मिलेगा पूर्ण बहुमत