Punjab News: यूक्रेन में भारतीय छात्रों की सुरक्षा के मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस में छिड़ी आंतरिक कलह और तेज हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने अपनी पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया है. मनीष तिवारी ने कहा कि ऐसे मुश्किल वक्त में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ गायब हैं.


मनीष तिवारी ने सवाल किया कि चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, हरीश चौधरी और सुनील जाखड़ कहां हैं. मनीष तिवारी ने कहा, ''ये चारों नेता कहां हैं तथा इनकी 'निष्ठुरता' देखकर उन्हें शर्म आती है.''


मनीष तिवारी ने यह कटाक्ष भी किया कि सत्ता है या सबकुछ खत्म है? तिवारी ने अपनी ही पार्टी के इन नेताओं पर उस वक्त निशाना साधा जब उन्होंने पंजाब के कुछ अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाकात करने पहुंचे थे. मनीष तिवारी की ओर से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए प्रयास तेज करने का आग्रह किया गया.


विरोधियों पर भी बोला हमला


तिवारी के साथ रवनीत बिट्टू, गुरजीत औजला, अमर सिंह और जसबीर गिल भी मौजूद थे. तिवारी ने ट्वीट किया, "मैं दुखी हूं कि पंजाब कांग्रेस के नेता उस वक्त न दिखाई दे रहे है, न कुछ बोल रहे हैं जब हमारे हजारों बच्चे खतरे में हैं. क्या सिर्फ पंजाब के सांसदों को ही कोशिश करनी होगी? चन्नी, सिद्धू, जाखड़ और हरीश चौधरी कहां हैं? क्या सत्ता है या सब खत्म?" 


मनीष तिवारी ने पंजाब के प्रमुख विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और सवाल किया कि आम आदमी पार्टी, अकाली दल और भाजपा अपना कर्तव्य क्यों नहीं निभा रही हैं?


Russia Ukraine War: भगवंत मान केंद्र सरकार पर बरसे, कहा- इस नाकामी के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र