Punjab Election 2022: क्या कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी छोड़ेंगे पार्टी? खुद दिया है इस सवाल का जवाब
Punjab Election 2022: मनीष तिवारी ने कांग्रेस पार्टी में बने रहने को लेकर चुप्पी तोड़ी है. मनीष तिवारी ने अपना दर्द भी बयां किया.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर नए सवाल खड़े हो गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने हालांकि खुद को लेकर चल रहे कयासों पर चुप्पी तोड़ी है. मनीष तिवारी का कहना है कि वो पार्टी नहीं छोड़ रहें, पर कोई धक्के मारकर बाहर निकाल देगा तो क्या कर सकते हैं.
मनीष तिवारी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. मनीष तिवारी से सवाल पूछा गया कि क्या आप भी पार्टी छोड़ रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा, ''मेरे बारे में क्या अफवाह उड़ रही हैं. मैंने पहले भी कहा है कि हम कांग्रेस पार्टी में किराएदार थोड़ी ना हैं, हम हिस्सेदार हैं.''
मनीष तिवारी ने आगे कहा, ''अगर कोई धक्का देकर निकाल देगा तो दूसरी बात है. जहां तक हमारा सवाल है हमने 40 साल इस पार्टी को दिए हैं. हमारे परिवार ने देश के लिए खून दिया है. हम विचारधारा में विश्वास रखते हैं. कोई धक्के देकर निकालना चाहे तो दूसरी बात है.''
अश्विनी कुमार पर भी तोड़ी चुप्पी
मनीष तिवारी लगातार कांग्रेस पार्टी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. मनीष तिवारी ने अश्विनी कुमार के इस्तीफे को कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका बताया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से भी मनीष तिवारी को साइडलाइन किया जा रहा है. आनंदपुर साहिब से सांसद होने के बावजूद मनीष तिवारी को पंजाब चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में जगह नहीं मिली है.
मनीष तिवारी जी23 ग्रुप का हिस्सा हैं. जी23 कांग्रेस पार्टी का वो हिस्सा है जो कि संगठन के अंदर बदलाव की मांग कर रहा है. जी23 के लगभग सभी बड़े नेताओं को कांग्रेस पार्टी में हालांकि धीरे धीरे साइडलाइन किया जा रहा है.