Manmohan Singh Punjab Residence: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया. देश के आर्थिक विकास में मनमोहन सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनके निधन पर देश भर में शोक की लहर है. वहीं, पंजाब के अमृतसर में, जहां उनका पुराना घर हुआ करता था, वहां भी लोग पूर्व पीएम को याद कर रहे हैं.


मनमोहन सिंह के अमृतसर वाले घर की तस्वीरें सामने आई हैं. पाकिस्तान से आकर मनमोहन सिंह का परिवार अमृतसर की एक गली में बसा और वहीं अपना घर बनाया. बगल में ही एक स्कूल था, जहां वह पढ़ाई किया करते थे. समाचार एजेंसी एएनआई को एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "यह मनमोहन सिंह की पुरानी जगह है, जहां वह बचपन में रहा करते थे, करीब 70-80 साल पहले. यहीं बगल में स्कूल था जहां वह पढ़ाई किया करते थे. जब वह सांसद बने थे, तो एक बार यहां आए थे. अपनी पुरानी जगह और यादें देख कर चले गए."






'हमारा प्रधानमंत्री चला गया'
यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें देर मनमोहन सिंह के निधन की खबर पता चली. तबसे ही यहां रहने वाला हर शख्स दुखी है. मनमोहन सिंह अमृतसर से निकले और देश के प्रधानमंत्री बने. लोगों का कहना है कि हमें महसूस हुआ कि हमारा मंत्री चला गया है, यह सोच कर ही बहुत दुख हो रहा है. 






मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबल 1932 में ब्रिटिश इंडिया के पंजाब में हुआ था, जो आज पाकिस्तान का हिस्सा है. उनकी शुरुआती पढ़ाई उर्दू मीडियम स्कूल में हुई. बंटवारे के बाद मनमोहन सिंह का परिवार हल्द्वानी आ गया और फिर साल 1948 के बाद वह अमृतसर में बस गए, जहां उन्होंने हिन्दू कॉलेज में पढ़ाई की.


यह भी पढ़ें: Manmohan Singh Death: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मनमोहन सिंह से मांगी थी माफी, 'मुझे आपको पहचानने में...'