Manmohan Singh Birthday News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह आज अपना 91वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें देशभर से बधाई संदेश दिए जा रहे है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पूर्व PM मनमोहन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा कि जब भी हिंदुस्तान की सियासत में किरदार, काबिलियत और ईमानदारी का इतिहास लिखा जाएगा, आपका नाम पहले सफे पे सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा, ना तुझसे पहले कोई ऐसा था ना तेरे बाद कोई ऐसा होगा!


‘आपने समय की रेत पर अमिट छाप छोड़ी’
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे लिखा कि सरदार मनमोहन सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपने समय की रेत पर अमिट छाप छोड़ी है जिसे कोई मिटा नहीं सकता. "यूथ आइकन", "लिविंग लीजेंड" और "एक संस्थान" जो अपनी बुद्धि और ईमानदारी के लिए पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.



‘देश को दिवालिया होने से बचाया’
पंजाब कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी पूर्व PM मनमोहन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह, वह महान व्यक्तित्व जिन्होंने उस समय देश का नेतृत्व किया जब भारत बहुत कठिन दौर से गुजर रहा था. उन्होंने देश को दिवालिया होने से बचाया. यहां तक कि अमेरिका भी उनकी आर्थिक कुशलता का मान करता है. उन्होंने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया. पंजाब, पंजाबियत और पूरे देश का गौरव. मनमोहन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें.


प्रताप सिंह बाजवा ने भी दी जन्मदिन की बधाई
वहीं पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए शुभकामनाएं और प्रार्थना. आपको बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को 91वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने बधाई दी है. 


यह भी पढ़ें: Watch: सीएम खट्टर बने 'बुलेट राजा', घर से हेलीपैड तक दौड़ाई बाइक, कार फ्री डे पर दिखाया नया अंदाज