जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मनमोहन सिंह से मांगी थी माफी, 'मुझे आपको पहचानने में...'
Manmohan Singh Death News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वे मनमोहन सिंह से माफी मांगते दिख रहे हैं.
Manmohan Singh Died: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया. मनमोहन सिंह को गंभीर हालत में रात करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली एम्स के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था. एम्स ने एक बुलेटिन में कहा कि 26 दिसंबर को 'उनका आयु संबंधी चिकित्सा उपचार जारी था और वह घर पर अचानक बेहोश हो गए.'
बुलेटिन में कहा गया, ‘‘उन्हें घर पर तत्काल होश में लाने के प्रयास किए गए. उन्हें रात आठ बजकर छह मिनट पर दिल्ली एम्स लाया गया. तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें होश में नहीं लाया जा सका और रात 9.51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.’’
मनमोहन सिंह के निधन के बाद पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वे मनमोहन सिंह से माफी मांगते दिख रहे हैं. वीडियो साल 2018 का है, जब कांग्रेस के महाधिवेशन में नवजोत सिंह सिद्धू ने भाषण दिया था.
आप सरदार हैं और असरदार भी- नवजोत सिंह सिद्धू
तब उन्होंने कहा था, '‘मुझे आपको पहचानने में 10 साल का समय लगा. मैं माफी मांगता हूं. मैंने गंगा नहा ली सर, आपके चरणों में सर रखकर... आप सरदार हैं और असरदार भी.’’ मनमोहन की तारीफ करते हुए सिद्धू ने कहा था, "जो आपके मौन ने कर दिखाया, वो बीजेपी का शोर शराबा नहीं कर पाया. ये बात मुझे दस साल बाद समझ आई."
#WATCH: Navjot Singh Sidhu says 'Aap sardaar bhi hain aur asardaar bhi hain' to former PM Dr Manmohan Singh at #CongressPlenarySession in Delhi. pic.twitter.com/lHkjoWjqLZ
— ANI (@ANI) March 18, 2018
दरअसल, साल 2013 में पंजाब की एक रैली में सिद्धू ने मनमोहन सिंह को पप्पू प्रधानमंत्री और रबड़ के गुड्डे जैसा बताया था. उस समय उन्होंने कहा था कि जिस तरह महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, उससे तो लगता है कि वह अर्थशास्त्री नहीं, अनर्थ-शास्त्री हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह 'सरदार' हो सकते हैं, लेकिन 'असरदार' नहीं हैं.