Haryana News: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बुधवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदुओं को लेकर की गई टिप्पणी पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर हिंदु सहिष्णु नहीं होते तो अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) बनने में 500 वर्ष नहीं लगते.


छत्तीसगढ़ दौरे पर मनोहर लाल खट्टर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पीएम मोदी और बीजेपी के डर से झूठ फैला रही है. खट्टर ने कहा कि जब किसी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के झूठ पर ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने भगवान राम और हिंदुओं को बदनाम करने लगे. 


मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी ने दावा किया कि हिंदू हिंसक होते हैं जबकि दुनियाभर में हिंदू सबसे सहिष्णु लोग होते हैं. अगर वे सहिष्णु नहीं होते तो राम मंदिर बनने में 500 साल नहीं लग जाते.


पूर्व सीएम खट्टर ने जम्मू-कश्मीर से शांतिपूर्ण तरीके से अनुच्छेद 370 हटाने का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस के शासन में जातीय और सांप्रदायिक हिंसा होती थी. मनोहर लाल ने कांग्रेस पर झूठ बोलने और एनडीए की सरकार को अल्पमत की सरकार कहने के आरोप लगाए.


99 सीट हासिल कर खुद को विजेता मान रही कांग्रेस- खट्टर
कांग्रेस पर तंज करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि बीते दो चुनाव में यह विपक्ष की पार्टी होने का दर्जा भी हासिल नहीं कर पाई थी और 99 सीट हासिल करने को अपनी जीत मान रही है. उन्होंने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली सफलता का भी जिक्र किया और कहा कि 13 राज्यों में कांग्रेस के एक भी सासंद नहीं हैं.


पार्टी कार्य़कर्ताओं से खट्टर ने की यह अपील
छत्तीसगढ़ दौरे पर मनोहर लाल ने कांग्रेस पर 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे को तोड़ने का आरोप लगाया. मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष को अपना एजेंडा पता है और जब तक बीजेपी और पीएम मोदी सत्ता में हैं, तुष्टिकरण की राजनीति काम नहीं आएगी. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोगों के घर-घर जाकर बीजेपी की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं.


ये भी पढ़ें- हिसार में JJP से जुड़े शोरूम मालिक रविंद्र सैनी की गोली मारकर हत्या, गनमैन की मौजूदगी में फायरिंग