PM Modi Cabinet Oath Today: पीएम मोदी कैबिनेट ओथ टुडे: आज सुबह से ही पीएम मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा चरम पर है. सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि पीएम से किन-किन सांसदों को चाय पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. इसको लेकर जारी चर्चा के बीच हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से चुने गए सांसद मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की स्थिति स्पष्ट करने के लिए एक बयान दिया है. 


हरियाणा से 10 लोकसभा सीटों में पांच सांसद बीजेपी के चुनकर लोकसभा में पहुंचे हैं, लेकिन इनमें से तीन सांसदों को पीएमओ से फोन कर चाय पार्टी में शामिल होने को कहा गया. यह चौंकाने वाला है. इस पर सियासी विश्लेषकों का कहना है कि हरियाणा में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने वहां के सांसदों को तवज्जो देने का फैसला लिया होगा. 


भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद मनोहरलाल खट्टर ने कहा, "प्रधानमंत्री कार्यलय से चाय का निमंत्रण मिला था. स्वाभाविक है कि इस प्रकार की परंपरा का पालन पीएम हमेशा करते आये हैं. वह अपने मंत्रिमंडल के गठन से पहले संभावित सहयोगियों को चाय पर बुलाते हैं. वह चाय पर उन्हीं को बुलाते हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करना होता है. हरियाणा से मेरे अलावा, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर को भी बुलाया गया है. 


कौन हैं मनोहर लाल खट्टर?


हरियाणा के पूर्व सीएम हैं मनोहर लाल खट्टर. वह हरियाणा के करनाल से सांसद चुने गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में भी वह काम कर चुके हैं. हरियाणा में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं एमएल खट्टर. वह 1994 में बीजेपी में शामिल हुए थे. 1977 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं. खट्टर ने दिव्यांशु बुद्धिराजा को 2,32,577 मतों के अंतर से हराया.


हरियाणा में वह बीजेपी के संगठन महासचिव के रूप में काम कर चुके हैं. मनोहर लाल खट्टर का चुनाव जीतने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होंगे. आज उन्होंने इस बात की खुद पुष्टि भी की है.


Modi Cabinet 2024: मोदी कैबिनेट में कांग्रेस से BJP में आए पंजाब के इस नेता को मिलेगी जगह, PM के साथ चाय का मिला न्योता