Sonali Phogat dies: टिकटॉक स्टार और बीजेपी (BJP) नेता सोनाली फोगाट का गोवा (Goa) में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके भाई वतन ढाका ने इस आशय की पुष्टि की. सोनाली फोगाट के आकस्मिक निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने दु:ख व्यक्त किया है. खट्टर ने ट्वीट कर कहा, "भाजपा नेत्री श्रीमती सोनाली फोगाट के आकस्मिक निधन का बेहद दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करें."






ओपी धनकड़ ने जताया दु:ख
वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनकड़ ने भी सोनाली फोगाट के आकस्मिक निधन पर दु:ख जाताया है. धनकड़ ने लिखा "कलाकार व भाजपा कार्यकर्ता आदमपुर क्षेत्र से 2019 की उम्मीदवार रही श्रीमती सोनाली फोगाट के निधन का दु:खद समाचार मिलने से हतप्रभ हूं. आगे उन्होंने ने लिखा गोवा भाजपा अध्यक्ष से बात कर परिजनों के सहयोग का आग्रह किया है."





 कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ लड़ी थी चुनाव
वहीं सोनाली के निधन की सूचना मिलते ही परिवार गोवा के लिए रवाना हो गया. बता दें भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हरियाणा स्थित हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था हालांकि वह ये चुनाव हार गईं थी. सोनाली के सामने साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस नेता रहे कुलदीप बिश्नोई प्रत्याशी थे.


बिग बॉस में लिया था हिस्सा
बीजेपी की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था. सोनाली के पति संजय फोगाट का भी साल 2016 में रहस्यमयी परिस्थितियों में निधन हो गया था. सोनाली ने छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में काम किया है. सोनाली फोगाट ने सोमवार रात ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था. बता दें टिकटॉक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेमस रहीं सोनाली ने रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें संस्करण में हिस्सा लिया था.


ये भी पढ़ें- 
Chandigarh News: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- शिक्षकों के पदों को किया जा रहा समाप्त


Punjab: पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन