Narendra Modi 3.0 Cabinet: मनोहर लाल खट्टर को मोदी कैबिनेट में अहम विभागों की जिम्मेदारी मिली है. उन्हें ऊर्जा मंत्री और शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है. उनके साथ तोखन साहू नगर विकास राज्य मंत्री बनाए गए हैं. ऊर्जा मंत्रालय में श्रीपद यसो नायक राज्यमंत्री बने हैं. हरियाणा से तीन नेताओं को मंत्री बनाया गया. मनोहर लाल खट्टर के अलावा राव इंद्रजीत और कृष्णपाल को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. 


राव इंद्रजीत सिंह को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कृष्णपाल को सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.


मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के करनाल से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और इस सीट पर शानदार जीत दर्ज की. मनोहर लाल ने करनाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को 2 लाख 32 हजार 577 वोटों से हराया. मनोहर लाल खट्टर को कुल 7 लाख 39 हजार 285 वोट मिले. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को 5 लाख 6 हजार 708 वोट प्राप्त हुए.


मनोहर लाल खट्टर पिछले करीब 10 सालों से हरियाणा में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज रहे. बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाकर नायब सिंह सैनी को सीएम बनाते हुए अहम जिम्मेदारी दी. और पूर्व सीएम को करनाल सीट से चुनाव मैदान में उतारा. मनोहर लाल केंद्र में मंत्री बनने से पहले अक्टूबर 2014 से मार्च 2024 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहे.


राव इंद्रजीत सिंह को तीन विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. इन्होंने गुरुग्राम लोकसभा सीट जीत दर्ज की है. राव इंद्रजीत सिंह रविवार (9 जून) को लगातार तीसरी बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं. इन्होंने गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर को 75 हजार 79 वोटों से मात दी.


इंद्रजीत सिंह को कुल 8 लाख 8 हजार 336 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के राज बब्बर को 7 लाख 33 हजार 257 वोट मिले. पहले राव इंद्रजीत सिंह कांग्रेस पार्टी में थे. साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. वो 6 बार सांसद और 4 बार विधायक रहे हैं.


बता दें कि हरियाणा लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 5 सीटें कांग्रेस के खाते में गई है. पिछले साल यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप किया था और सभी 10 सीटों पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की थी लेकिन इस बार बीजेपी को यहां 5 सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा. 


ये भी पढ़ें:


मोदी कैबिनेट में रवनीत सिंह बिट्टू को मिला ये मंत्रालय