Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले में तीन महिलाओं के साथ गैंगरेप के मामले को लेकर हरियाणा सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने खट्टर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि क्‍या ये तस्‍वीर आजाद भारत की है? परिवार को बंधक बना तीन महिलाओं से रात भर गैंगरेप होता रहा। बेखौफ बदमाशों ने एक महिला की हत्‍या तक कर दी. 


कानून राज है या जंगल राज?
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने आगे लिखा कि कानून राज है या जंगल राज? घटना कैसे हुई, किसने की, क्‍यों की? सब छोड़ दीजिए, बस इतना बताइए कि क्‍या प्रदेश में कोई गुनाह करने से पहले बिल्‍कुल भी नहीं डरेगा? बेटियों को बचाने-पढ़ाने के जुमले देने वाली सरकार इन पीडि़त महिलाओं से कैसे नजरें मिलाएगी? ये सिर्फ एक घटना नहीं बल्कि प्रदेश के हालातों को बयां करती असलियत है.



खट्टर साहेब यह कैसी कानून व्यवस्था है?
वहीं हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि पानीपत के दो डेरों पर बदमाशों ने लूटपाट कर परिवार के लोगों को बंदी बनाया और 3 महिलाओं के साथ गैंगरेप किया. इस अमानवीय कृत्य के दौरान एक चौथी महिला की जान चली गई. इस ख़बर से मन बेहद आहत है. 


‘अपराधियों में कानून का डर ही नहीं है’
कुमारी शैलजा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "महिलाएं अपने खुद के घर में सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों में कानून का डर ही नहीं है. खट्टर साहेब यह कैसी कानून व्यवस्था है? सरकार से मेरी अपील है कि रात के अंधेरे में मानवता को शर्मसार करने वाले इन हैवानों को जल्द से जल्द हिरासत में लिया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए." 


महिलाओं के परिजनों के सामने हुआ गैंगरेप
आपको बता दें कि पानीपत जिले में बुधवार की रात तीन महिलाओं के साथ उनके परिवार के सदस्यों के सामने रेप किया गया. बदमाशों के पास चाकू और अन्य धारदार हथियार थे. जिसके बल पर उन्होंने परिवार के लोगों को रस्सियों से बांध दिया. रेप के बाद बदमाश इन गरीब श्रमिक महिलाओं के पैसे और आभूषण भी लूट ले गए. वहीं थोड़ी दूर पर आरोपियों ने एक दंपति से मारपीट की. जिससे महिला की मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें: Punjab: कौन था पंजाब का वांटेड अपराधी सुक्खा दुनिके? कनाडा में हुई हत्या, कभी की थी चपरासी की नौकरी