Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा है कि अगले दो सालों में वह राज्य में बेरोजगारी खत्म कर देंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य को बेरोजगारी से मुक्त करने का संकल्प लिया है. मनोहर लाल ने लोगों से नैतिकता का अनुपालन करने और राज्य को स्वच्छ, स्वस्थ तथा खुशहाल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान भी किया.


अंबाला में पुलिस लाइंस मैदान में 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने 2024 तक प्रत्येक युवक को रोजगार मुहैया कर हरियाणा को बेरोजगारी मुक्त बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा, ''हम 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. इस अवसर पर, हम उन ज्ञात एवं अज्ञात शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में सर्वोच्च बलिदान दिया.''


मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और उनके आश्रितों को पूरा सम्मान दे रही है. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले हरियाणा के सपूतों के परिवारों को अमृत महोत्सव के दौरान सम्मानित किया जाएगा.


रोजगार देने के लिए लागू हुई नई नीति


उन्होंने कहा कि इसके तहत, 15 अगस्त 2023 तक जनभागीदारी के साथ करीब 2,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. खट्टर ने कहा कि हरियाणा एक, हरियाणवी एक की भावना के साथ प्रत्येक क्षेत्र का समान विकास किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ने के लिए 17 नये राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है.


सीएम ने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण की नीति लागू की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने खेलों में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. खट्टर ने राज्य के लोगों से कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लेने का भी आग्रह किया.


Punjab Election: सुखबीर सिंह बादल का दावा- नवजोत सिद्धू की राजनीति खत्म करेंगे बिक्रम मजीठिया