Haryana Sanitation Workers Salary Increment: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को राज्य के सफाई कर्मचारियों के मासिक मानदेय में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता कार्य में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के लिए 2,000 रुपये और धुलाई भत्ते के रूप में 1,000 रुपये का वार्षिक भत्ता देने की भी घोषणा की. सीएम खट्टर ने कहा कि शहरी सफाई कर्मचारियों का मासिक मानदेय 16,000 रुपये से बढ़कर 17,000 रुपये जबकि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मासिक मानदेय 14,000 रुपये से बढ़कर 15,000 रुपये हो जाएगा.


गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने का प्रयास
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पंचकूला में एक कार्यक्रम में खट्टर ने कहा, ‘‘हम गरीबों और अंत्योदय परिवारों की सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति को ऊपर उठाने और यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं कि किसी के साथ कोई भेदभाव न हो.


ग्रुप डी कर्मचारियों को सरकार ने दी बड़ी राहत
वहीं हरियाणा में ग्रुप डी कर्मचारियों को भी सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने दीपावली को दीपावली से पहले 12 हजार रुपये एडवांस देने का फैसला किया. प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ग्रुप डी के कर्मचारियों 8 नवंबर से पहले इसका लाभ उठा सकते हैं. इस एडवांस का भुगतान कर्मचारी इंस्टालमेंट के जरिए कर सकते है.


मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
इसके अलावा हरियाणा में सरकार के 9 साल पूरे होने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. उन्होंने राज्य सरकार के मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है. इससे पहले 3.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है. मंहगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी से अब हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है.


यह भी पढ़ें: Gurugram: खाने में मिलाया नशीला पदार्थ, मालिक के घर से कैश, डेढ़ करोड़ के जेवरात लेकर नौकर फरार