Haryana News: हरियाणा में बन रही है एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी, सीएम खट्टर ने PM MODI को दिया उद्घाटन का न्योता
Haryana CM Meet to Pm Modi: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राहुल गांधी को कोरोना को लेकर जो चिट्टी भेजी है उसको लेकर कहा कि सरकार को कोरोना फैलने की चिंता है इसलिए राहुल को चिट्ठी भेजी गई है.
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) से मुलाकात की. खट्टर ने पीएम मोदी को जंगल सफारी (Jangle Safari) का उद्घाटन करने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने न्योता स्वीकार भी कर लिया है. अब उनके आने की विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है. खट्टर ने पीएम को हरियाणा में चल रही तमाम परियोजनाओं की जानकारी भी दी. इसके अलावा खट्टर और पीएम मोदी की सूरजकुंड मेले को लेकर भी बातचीत हुई. जी-20 के सदस्यों को सूरजकुंड मेले (Surajkund Fair) में बुलाए जाने को लेकर भी बातचीत की गई.
हरियाणा में बन रही एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिस जंगल सफारी के उद्घाटन करने का न्योता पीएम मोदी को दिया है वो जंगल सफारी एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी होगी. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास होने की वजह से विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचेंगे. 10 हज़ार एकड़ जमीन पर बनाई जा रही इस जंगल सफारी में 6 हज़ार एकड़ जमीन गुरुग्राम और 4 हज़ार एकड़ जमीन नूंह में है. अभी तक 10 हज़ार एकड़ जमीन की जंगल सफारी एशिया में नहीं बनी है, सफारी पार्क में अंडरवाटर एक्वेरियम भी बनाया जाएगा, जंगल में सभी पशुओं के लिए अलग-अलग जोन होंगे. इसके अलावा जंगल सफारी में विजिटर टूरिज्म जोन भी होगा. इसमें पक्षियों की 180 प्रजातियां और तितलियों की 57 प्रजातियां भी होंगी.
खट्टर ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से भी बातचीत की इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि चुनाव के वक्त सब यात्रा निकालते हैं. हम भी यात्रा निकालेंगे. लेकिन कांग्रेस की यात्रा को लेकर जनता में कोई उत्साह नहीं हैं. यात्रा में जो राष्ट्रीय स्तर के नेता का प्रभाव होना चाहिए वैसा नहीं दिख रहा है. खट्टर ने कहा कि भारत को तो कोई टूटने का खतरा नहीं है. यह तो कांग्रेस का अपना घर टूटा-फूटा हुआ है उसे जोड़ने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में MBBS Students ने बॉन्ड नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लिया वापस, आखिर 54 दिन बाद क्यों खत्म हुआ प्रदर्शन