Haryana Lok Sabha Elections: नतीजों से पहले ही मनोहर लाल खट्टर ने दो नेताओं को दिया जीत का श्रेय, पहले PM मोदी दूसरे कौन?
Manohar Lal khattar News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अगर देश में बीेजपी या एनडीए की बहुमत की सरकार बनती है तो इसका पहला श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान 25 मई को हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है और अब सभी को नतीजों का इंतजार है. 4 जून को नतीजों का ऐलान किया जाएगा. इस बीच चुनाव परिणाम से पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने एनडीए की जीत की संभावना पर इसके श्रेय को लेकर बड़ा बयान दिया है.
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक तरह से तंज कसा है और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है.
एनडीए की जीत होगी तो दो लोगों का योगदान- मनोहर लाल
पूर्व सीएम और करनाल से बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, ''आज अगर राहुल गांधी की जगह कोई और लीडर होता तो कांग्रेस की स्थिति कुछ और होती. कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के लिए प्रोजेक्ट करती है. तो मैं यहां तक कहता हूं कि अगर देश में भारतीय जनता पार्टी या एनडीए 400 सीटें लेकर भारी मार्जिन से बहुमत की सरकार बनती है तो इसका पहला श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी जी को जाता है. और दूसरा श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो राहुल गांधी को जाता है.''
भाजपा की जीत में प्रमुख रूप से दो लोगों का योगदान है.... pic.twitter.com/d1Qyk5bLa1
— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) May 29, 2024
हरियाणा में 25 मई को हुए चुनाव
हरियाणा में 25 मई को सभी 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है. कुल 16 महिलाओं सहित 223 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाया. प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर औसत 64.80 फीसदी मतदान हुआ था. अंबाला में 67.34 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. सिरसा में 69.77 फीसदी, कुरुक्षेत्र में 67.01 फीसदी मतदान हुआ. गुरुग्राम में सबसे कम 62.03 प्रतिशत मतदान हुआ. करनाल में 63.74 प्रतिशत वोटिंग दर्ज हुई थी.
हरियाणा में कुछ बड़े चेहरे?
हरियाणा में इस बार के चुनाव में बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल सीट से चुनाव लड़ा. यहां कांग्रेस ने दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतारा था. इसके अलावा नवीन जिंदल, केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह, राज बब्बर, अभय सिंह चौटाला समेत कई और दिग्गज मैदान में थे.