हरियाणा में हुए सियासी बदलाव पर खट्टर बोले- 'परिवर्तन जीवन का नियम है लेकिन...'
Manohar Lal Khattar News: हरियणा के पूर्व सीएम खट्टर ने कहा कि इस बदलाव के लिए वो पिछले एक साल से लगे हुए थे. खट्टर ने कहा कि 12 मार्च को उनकी इच्छा पूरी हुई.
![हरियाणा में हुए सियासी बदलाव पर खट्टर बोले- 'परिवर्तन जीवन का नियम है लेकिन...' Manohar Lal Khattar on selection of New Haryana CM Nayab Singh Saini हरियाणा में हुए सियासी बदलाव पर खट्टर बोले- 'परिवर्तन जीवन का नियम है लेकिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/13ca4aaafe96a837cc486a57719af1d11710224385252129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरियाणा में नए सीएम नायब सिंह सैनी के चुनाव पर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विस्तार से अपनी बात रखी. करनाल में बीजेपी के 'अभिनंदन समारोह' में उन्होंने कहा कि परिवर्तन जीवन का दस्तूर है. परिवर्तन होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि नए सीएम के चुने जाने पर प्रसन्नता हुई. ये बीजेपी है, अगर कोई दूसरी पार्टी होती तो महीने पर लड़ाई होती रहती.
पूर्व सीएम ने कहा, "हम राजनीति क्षेत्र के परिवर्तनों को देखते हैं. लगातार हम वर्षों से देखते आ रहे हैं. लेकिन उन परिवर्तनों के पीछे जिस प्रकार का घटनाक्रम घटता है, जैसी मारामारी होती है, जैसे एक दूसरे के नीचे से कुर्सी खींचने का काम करते हैं और ऐसा लगता है किसी के घर खुशियां छाई हैं तो किसी के घर मातम छा गया है."
#WATCH | At BJP's 'abhinandan samaroh' in Karnal, former Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "...We look at the changes in politics. We have been looking at these changes for years now...I had been after the leaders for a year now, telling them that it is the right time for them… pic.twitter.com/KsxuOsaoMC
— ANI (@ANI) March 19, 2024
खट्टर ने कहा, "लेकिन ये परिवर्तन आपने ध्यान किया होगा. मेरी प्रसन्नता का कारण भी वही है. कोई अचनाक घटनाक्रम हुआ ऐसा नहीं है. मैं नेताओं के पीछे एक साल से लगा हुआ था...कोई ऐसा नया चेहरा लेकर आई जिससे हरियाणा की जनता को भी प्रसन्नता हो और पार्टी में भी खुशी हो."
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा, "12 मार्च तारीख को वो मेरी वो इच्छा पूरी हुई. हरियाणा के पूरे विधायक दल ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया कि हमारे वर्तमान कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए सीएम होंगे. ये अलग बात है कि जनता में से तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिलीं. किसी ने अच्छा कहा, किसी ने कहा कि समय ठीक नहीं था. किसी ने कहा कि हमे पता ही नहीं था अचानक कैसे हो गया. ये भारतीय जनता पार्टी है, अगर कोई दूसरी पार्टी होती तो महीने दो महीने इसी बात में लड़ाई रहती कि इसको हटाओ. इसके खिलाफ कोई न कोई टिप्पणी करो. बदनाम करो और उसके बाद उसको वहां से धक्का मार दो. फिर लड़ाई के लिए कोई कहता मैं आता हूं. लड़ाई में दस खेमे बनते."
पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "हम कांग्रेस में देखते तो हैं. कितने खेमे बने हुए हैं. हरियाणा में तो बने ही हुए हैं, देश में भी बने हुए हैं. नेता खोजने लगते तो परिवार के ही सदस्य को सबसे बढ़िया नेता मानते."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)