Haryana Budget Session 2023: हरियाणा विधानसभा सोमवार को मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे पर विपक्षी दल कांग्रेस के हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि यौन शोषण मामले में मंत्री संदीप सिंह पर कार्रवाई की एएसआईटी जांच कर रही है. जांच के परिणाम पर ये निर्भर होगा कि भविष्य में उन पर क्या कार्रवाई की जाए. कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यौन उत्पीड़न के एक मामले में मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग की, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनके मंत्री को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा जाएगा.


सीएम खट्टर बोले- इस्तीफा नहीं मांगेंगे


सीएम उठे और डेस्क थपथपाते हुए कहा, "इस्तीफा नहीं लेंगे, नहीं लेंगे, नहीं लेंगे" (इस्तीफा नहीं मांगेंगे), जिससे विपक्षी दल ने "शर्म करो, शर्म करो" के नारे लगाने पड़े. मंत्री संदीप सिंह फिलहाल मुद्रण और स्टेशनरी विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं, वह सदन में उपस्थित नहीं थे. जूनियर एथलेटिक्स कोच ने उनके खिलाफ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का केस  दायर किया है.इसी के संदीप सिंह का  खेल पोर्टफोलियो छीन लिया गया था.


कांग्रेस की गीता भुक्कल ने सदन में उठाया मुद्दा


विधानसभा में यह मामला सबसे पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गीता भुक्कल ने उठाया, जिसमें विपक्ष के नेता (एलओपी) भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित पार्टी के अन्य सदस्य शामिल हुए. हुड्डा ने कहा कि या तो सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए या मुख्यमंत्री को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए, जिसका खट्टर ने विरोध किया, इसी मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा हुआ.


सीएम पहले वापस ले चुके हैं खेल विभाग


कांग्रेस के सदस्यों ने पोस्टर 'हरियाणा सरकार मुर्दाबाद 'के नारे लगाए. विधान सभा के  स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आरोप लगाना एक बात है, लेकिन अभी तक मंत्री को दोषी नहीं ठहराया गया है. एसआईटी जांच कर रही है .कई प्राथमिकी दर्ज होती हैं, लेकिन जांच पहले की जाती है. आप (कांग्रेस सदस्यों की ओर इशारा करते हुए) जांच पूरी किए बिना ही उन्हें दोषी घोषित कर रहे हैं. क्या आपको अपने देश के कानून पर भरोसा नहीं है?". विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बड़ा दिल दिखाते हुए पहले ही मंत्री का विभाग ( खेल विभाग) वापस ले लिया. जांच चल रही है, जांच पूरी होने दीजिए, भविष्य की कार्रवाई जांच के परिणाम पर निर्भर करेगी."


गीता भुक्कल ने की सीबीआई जांच की मांग


हालांकि, कांग्रेस ने बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखा. गीता भुक्कल ने कहा कि एक तरफ हरियाणा सरकार' बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कह रही है, दूसरी तरफ उनके मंत्री यौन उत्पीड़न मामले में संलिप्त पाए गए हैं. हुड्डा ने 'सच्चाई का पता लगाने के लिए' सीबीआई जांच की मांग की है.


ये भी पढ़ें :- Haryana Budget 2023: हरियाणा का बजट सत्र आज से शुरू, खट्टर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष