मनोहर लाल खट्टर ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, क्या लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे?
Manohar Lal Khattar Resigns: मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया. वो करनाल सीट से विधायक चुने गए थे.
Manohar Lal Khattar News: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार (12 मार्च) को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. वो करनाल सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब करनाल सीट की जिम्मेदारी नायब सिंह सैनी संभालेंगे. इससे पहले मंगलवार (12 मार्च) को उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसी चर्चा है कि खट्टर को पार्टी लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है.
जो संगठन कहेगा वो करूंगा- खट्टर
मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में ही इस्तीफे का एलान कर दिया. उन्होंने कहा, "काम को आगे सुचारू रूप से बढ़ाना है. अभी हमारे मुख्यमंत्री चुनाव नहीं लड़े हैं, ऐसे में उनको भी प्रदेश की किसी जगह से सेवा करने का मौका मिले तो मैं इस सदन के सामने ये घोषणा करता हूं कि करनाल विधानसभा से त्यागपत्र देता हूं. आज से करनाल विधानसभा की देखरेख हमारे नए नेता, हमारे मुख्यमंत्री करें. मेरे जिम्मे संगठन जो कार्य कहेगा उसे करूंगा."
#WATCH | Former Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "...I announce today that I am resigning from the post of MLA from Karnal Assembly seat. Now from today, our CM Nayab Saini will take over the responsibility of Karnal Assembly..." pic.twitter.com/UGstOJV3oG
— ANI (@ANI) March 13, 2024
बता दें कि हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी अभी विधानसभा के सदस्य नहीं है. नियम के मुताबिक, उन्हें किसी सीट की सदस्यता लेनी पड़ेगी. खट्टर के एलान के बाद ये तय हो गया कि सीएम सैन करनाल सीट से ही चुने जाएंगे. सैनी फिलहाल कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद हैं.
बीजेपी आज जारी कर सकती है लिस्ट
मनोहर लाल खट्टर ने विधायकी छोड़ने का एलान ऐसे समय में किया है जब हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के उम्मीदवारों का एलान होना बाकी है. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार देर शाम बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर सकती है. इसमें 140 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं.