Haryana News: रेप और हत्या के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुण गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को जेड प्लस सिक्योरिटी मिलने पर विवाद छिड़ा हुआ है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि राम रहीम सिंह को सुरक्षा का आकलन करने के बाद जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई.


मनोहर लाल खट्टर ने सुरक्षा प्रदान करने को राज्य सरकार का फर्ज बताया है. उन्होंने कहा, "किसी भी कैदी या बाहरी व्यक्ति को सुरक्षा मुहैया कराना सरकार का कर्तव्य है. गुरमीत राम रहीम फरलो पर हैं और कुछ सूचनाओं के आधार पर उन्हें जेड-सुरक्षा दी गई है."


राम रहीम 7 फरवरी को रोहतक की सुनारिया जेल से रिहा हुआ था. 21 दिन की फरलो के दौरान वह अपने गुरुग्राम आश्रम में कड़ी सुरक्षा के बीच रह रहे हैं. रोहतक रेंज कमिश्नर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "यदि कैदी को पैरोल पर रिहा किया जाता है, तो मौजूदा नियमों, विनियमों आदि के अनुसार जेड-प्लस सुरक्षा सुरक्षा या समकक्ष प्रदान किया जा सकता है, क्योंकि उसे भारत और विदेशों में कट्टरपंथी सिख चरमपंथियों से अधिक खतरे का सामना करना पड़ता है."


फरलो पर भी उठे सवाल


अगस्त 2017 में दो महिलाओं से रेप के आरोप में राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. 25 अगस्त, 2017 को उनकी सजा के कारण पंचकुला और सिरसा में हिंसा हुई थी, जिसमें 41 लोग मारे गए थे और 260 से अधिक घायल हो गए थे.


इससे पहले राम रहीम की फरलो पर भी राजनीतिक दलों की ओर से सवाल खड़े किए गए थे. राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार ने पंजाब चुनाव को प्रभावित करने के लिए राम रहीम को फरलो दी है.


Bikram Majithia को मोहाली कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, 8 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया