Bharat Ratna Award 2024: चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न की घोषणा पर हरियाणा CM की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
Bharat Ratna Award 2024: चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा पीएम मोदी का आभार जताया.
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि देश के लिए अतुलनीय योगदान देने वाले तीनों महापुरुषों को भारत रत्न से सम्मानित करना प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव और सम्मान की बात है.
‘चौधरी चरण सिंह ने किसानों को भी प्राथमिकता’
सीएम खट्टर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसान हित और उनके आधारभूत मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए किसानों के अधिकारों और कल्याण के लिए अपना समस्त जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की और आपातकाल के समय में भी देश में लोकतंत्र को जीवित रखने में उनका अहम योगदान दिया.
पीवी नरसिम्हा राव ने विपक्षी नेताओं को भी दिया सम्मान
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने भी प्रधानमंत्री रहते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और विपक्ष समेत विपक्षी नेताओं को सम्मान देकर संसदीय परंपराओं को मजबूत किया. भारत को वैश्विक बाजार के लिए खोलने और आर्थिक विकास के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने में उनका अहम योगदान रहा.
कृषि और किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए काम किया
कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय पर सीएम खट्टर ने कहा कि उन्होंने आधुनिक कृषि और किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए कार्य किया. आधुनिक समय की कृषि और किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए उनका योगदान हमेशा अनुकरणीय है. उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल भारतीय कृषि को बदल दिया बल्कि राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा और समृद्धि को भी सुनिश्चित किया.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: मधुप कुमार तिवारी होंगे चंडीगढ़ के नए डीजीपी, 1995 के हैं IPS अधिकारी