Manohar Lal Khattar On Congress: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर एक बार फिर से तंज कसते हुए कहा कि वे 99 अंक पाने वाले छात्र की तरह खुश हो रहे हैं. देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान उन्होंने कांग्रेस को घेरा.


केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''उन्हें (विपक्ष) को 543 में से 99 अंक मिले, लेकिन मैं सहमत हूं कि उन्हें एक बात का जश्न मनाना चाहिए और वह यह कि कांग्रेस ने 2014 में सिर्फ 44 सीटें जीतीं और 2019 में 52 सीटें जीतीं. विपक्ष को कम से कम 54 सीटें मिलनी चाहिए. इस बार वे कम से कम एक मान्यता प्राप्त विपक्ष बन गए हैं.''


हारने वाले भी खुशी मना रहे- मनोहर लाल खट्टर


उन्होंन आगे कहा, ''चुनाव में किसी की जीत होती है तो किसी की हार. जीतने वाले खुशी मनाते हैं और हारने वाले के चेहरे पर थोड़ी मायूसी छा जाती है. इस बार ऐसा चुनाव है, जिसमें हमलोग जीते हैं और हम तो खुशी मना ही रहे हैं. पहला चुनाव ऐसा देखा है कि हारने वाले भी खुशी मना रहे हैं. ऐसी खुशी मना रहे हैं कि जो यूपीए के लीडर्स का स्वभाव है कि ये झूठ पर झूठ बोलकर अपनी बातों को सच बताते हैं. 






 विपक्ष ने इस बार पहला झूठ बोला कि आपका बहुमत नहीं है लेकिन आप सरकार चला रहे हैं. बहुमत 272 का होता है और एनडीए की सरकार के पास 290 है. ये समझ नहीं आया कि आपका ये गणित कहां से आया कि बहुमत नहीं है फिर भी आप सरकार चला रहे हैं. 2004 में सरकार यूपीए की थी. कुल मिलाकर इनकी सीटें आई थी 225. थर्ड फ्रंट के साथ अलायंस करके सरकार बनाई थी. उसे कहा जा सकता था कि वो बिना बहुमत की सरकार थी. 


ऐसे ही 2009 में भी यूपीए की 262 सीटें आई थी. फिर भी उन्होंने थर्ड फ्रंट के साथ अलायंस करके सरकार बनाई थी. पोस्ट पोल अलायंस बनाया था तब जाकर सरकार बनी थी. आज हमारे अलांयस में 290 सीटें हैं. खुश विपक्ष के लोग हो रहे हैं. इस प्रकार मृग मीचिका लोगों के सामने रखे हुए हैं. ये 99 के हेरफेर में ऐसे आए हैं कि खुश हो रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Haryana: ‘गुंडागर्दी करने वालों को...’, अपराधियों को हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी की चेतावनी