The Kashmir Files: कश्मीरों पंड़ितों का दर्द बयां करती फिल्म द कश्मीर फाइल्स बेहद चर्चा में हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने रविवार को द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी. यह फिल्म 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है. मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला के एक सिनेमाघर में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के साथ फिल्म देखी. गुप्ता पंचकूला से भाजपा के विधायक हैं.
मनोहर लाल खट्टर की ओर से खुद फिल्म देखने के बारे में जानकारी दी गई. खट्टर ने फिल्म देखने के बाद कहा, ''1990 में कश्मीर घाटी में जो मानवीय त्रासदी हुई थी, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' उसका सजीव और मार्मिक चित्रण है. मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने लंबे अरसे तक जम्मू-कश्मीर में संगठन के लिए काम किया है, वहां के लोगों की पीड़ा और हालातों को करीब से देखा और समझा है.''
हरियाणा के सीएम ने युवाओं से इस फिल्म को देखने की अपील की है. उन्होंने कहा, ''आज फिल्म को थिएटर में देखा. हरियाणा सरकार ने फिल्म कश्मीर फाइल्स को कर मुक्त किया है, ताकि हमारी वर्तमान पीढ़ी भी इस जीवंत फिल्म को देखे और समझे.''
कश्मीर में काम कर चुके हैं खट्टर
खट्टर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे हैं और उन्होंने जम्मू कश्मीर में संगठन का काम किया था. मनोहर लाल खट्टर को पीएम नरेंद्र मोदी का बेहद करीबी माना जाता है. आरएसएस में पीएम नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल खट्टर ने एक साथ काम किया है.
हरियाणा सरकार की ओर से द कश्मीर फाइल्स को पहले ही टैक्स फ्री कर दिया गया है. हरियाणा के अंदर भी यह फिल्म बेहद ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है.