Haryana News: गृहमंत्री शाह और बीजेपी अध्यक्ष से मिले सीएम खट्टर, कुलदीप विश्नोई की अगवानी बन रहा रास्ता?
Haryana News: अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलकर मनोहर लाल खट्टर बना रहे कुलदीप विश्नोई के रास्ता. इस मुलाकात से कयास लगाया जा रहा है कि कुलदीप जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते है.
![Haryana News: गृहमंत्री शाह और बीजेपी अध्यक्ष से मिले सीएम खट्टर, कुलदीप विश्नोई की अगवानी बन रहा रास्ता? Manohar Lal Khattar with Kartikeya Sharma meets Amit Shah and JP Nadda in Delhi Haryana News: गृहमंत्री शाह और बीजेपी अध्यक्ष से मिले सीएम खट्टर, कुलदीप विश्नोई की अगवानी बन रहा रास्ता?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/50c1905d1a043506d705fc717d8a3406_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Politics News: राज्यसभा चुनाव में भाजपा समर्थित निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को वोट करने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई हो सकते हैं बीजेपी में शामिल. बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य कार्तिकेय शर्मा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. इससे पहले खट्टर ने हरियाणा भवन में बताया कि कुलदीप बिश्नोई से उनकी कई मुलाकात हुई हैं.
कुलदीप के साथ खट्टर ने की शाह और नड्डा से मुलाकात
आगे सीएम ने कहा कुलदीप के मन में भाजपा में शामिल होने का विचार है मगर वह क्या कर रहे हैं, क्या कहते हैं, यह वह जानें लेकिन कुलदीप जब भी भाजपा में आना चाहेंगे, पार्टी उनका स्वागत करेगी. खट्टर और राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने शाह और नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की है. उन्होंने कहा हरियाणा में दोनों सीट जीतने पर पार्टी नेतृत्व खुश है. मुख्यमंत्री ने राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग को लेकर कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच नया पैंतरा फेंका है. मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल को चुनौती दे दी है.
कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल पर किया तंज
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किस विधायक ने क्रास वोटिंग की है, इसकी पहचान तो पार्टी के अधिकृत एजेंट ही कर सकते हैं. विवेक बंसल चूंकि कांग्रेस के प्रत्याशी के अधिकृत एजेंट थे, इसलिए वोट देखने का काम उनका था. उन्होंने वह वोट जरूर देखा होगा कांग्रेस जैसे ही उस विधायक पर कार्रवाई करेगी, भाजपा इसका स्वागत करेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)