Punjab News: बीजेपी नेता मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) पर जमकर हमला बोला. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री का एक पुरानी वीडियो शेयर करते हुए बादल ने कहा, 'भगवंत मान आपका पेशा नाटक था और वह अब भी है. पंजाब के लोग आपका नाटक देख रहे हैं.'
मनप्रीत सिंह बादल ने सीएम मान पर आरोप लगाते हुए शायराना अंदाजा में कहा कि मैंने कारवां क्यों लूटा? तेरा (मुख्यमंत्री) का लुटेरों से वास्ता था. उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा कि मैं अपने रास्ता से नहीं भटका, बल्कि आपका (मुख्यमंत्री) का मार्गदर्शन खराब है. मनप्रीत सिंह बादल का ये संदेश सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. पंजाब के सीएम भगवंत मान को सियासत के मैदान में लाने शर्फ मनप्रीत सिंह बादल को जाता है. साल 2011 में मनप्रीत सिंह बादल ने सीएम मान को खुद के द्वारा स्थापित पार्टी में पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब में शामिल करवाया था, इतना ही नहीं उसके अगले साल यानि वर्ष 2012 पंजाब विधानसभा चुनावों में उन्हें लहरा विधानसभा सीटे से उम्मीदवार भी बनाया था.
वीडियो में क्या है?
मनप्रीत सिंह बादल ने सोशल मीडिया पर सीएम भगवंत मान की एक पुरानी वीडियो शेयर की है, जिसमें वे मनप्रीत सिंह बादल की तारीफ करते हुए वीआईपी कल्चर के खिलाफ जमकर बोल रहे हैं. भगवंत मान वीडियो में कह रहे हैं कि मैं पंजाब में वह दिन देखने का इंतेजार कर रहा हूं, जब पंजाब का मुख्यंत्री गैस सिलेंडर लेने के लिए माम लोगों के साथ लाइन में खड़ा होगा और लोग उसके साथ फोटो नहीं खिंचवा रहे होंगे. ऐसा कोई क्रेज नहीं बनाना है. वीआईपी कल्चर खत्म कर देना है. वह वीडियो आगे कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि बड़े नेताओं में और आम लोगों में इतना फर्क बढ़ गया है कि, बड़े नेता हेलीकॉप्टर से सफर करते हैं.
सोशल मीडिया पर 28 जुलाई 2023 को मनप्रीत सिंह बादल द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 26 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि लगभग 80 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. इस वीडियो पर लोगों से तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही हैं.