Mansa Blast: मनसा के पेट्रोल पंप पर जोरदार धमाका, विदेशी नंबर से आया कॉल, मालिक से मांगे 5 करोड़ रुपये
Punjab Blast: पेट्रोल पंप मालिक खुशविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पेट्रोल पंप पर किसी ने ग्रेनेड फेंका जो पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे नाले में गिर गया और फट गया.
Punjab News: पंजाब के मानसा में सिरसा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार (27 अक्टूबर) की रात को धमाका हुआ है. घटना के बाद पेट्रोल पंप मालिक को एक विदेशी मोबाइल नंबर से कॉल और मैसेज कर पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. वहीं फिरौती न देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई है. पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानाकरी के अनुसार, पेट्रोल पंप पर धमाके के बाद उसके मालिक को व्हाट्सएप कॉल से कॉल किया गया. फोन न उठाने पर पेट्रोल पंप के मालिक को मैसेज भेजकर पांच करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई. साथ ही पेट्रोल पंप पर धमाका करने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा गया कि "अभी सिर्फ ट्रेलर दिखाया गया है, अगर पांच करोड़ रुपये नहीं दिए तो घर पर हमला कर पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा."
जांच में जुटी पुलिस
पेट्रोल पंप मालिक खुशविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पेट्रोल पंप पर अटेंडेंट गुरप्रीत सिंह रात को ड्यूटी पर था और किसी व्यक्ति ने पेट्रोल पंप पर ग्रेनेड फेंका जो पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे नाले में गिर गया और फट गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस की जांच टीम पेट्रोल पंप की जांच कर रही है.
वहीं, मानसा के SSP भागीरथ मीणा ने बताया कि मामले में हमने एफआईआर दर्ज कर ली है. FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया था. FSL की रिपोर्ट में क्लियर होगा धमाका किस तरह का था. इस धमाके के मामले पर सेंट्रल एजेंसियों की भी नजर है.