Punjab कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से की मुलाकात, सरकार से पूछा ये सवाल
Sidhu Moosewala News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा क्यों कम की गई? हम केंद्रीय गृह मंत्री और राज्यपाल से मिलेंगे.
Sidhu Moosewala Death: पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Punjab Congress Chief Amarinder Singh Warring) ने पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की. वे मुलाकात उनके गांव मानसा के मूसा पहुंचे. बता दें कि, कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की कल 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा क्यों कम की गई? 2 महीने में एक कबड्डी खिलाड़ी समेत 40-45 लोगों की जान चली गई. हम केंद्रीय गृह मंत्री और राज्यपाल से मिलेंगे और एचसी में भी अपील करेंगे.
एक दिन पहले हटाई गई थी सुरक्षा
मूसावाला को बेहतरीन गानों के लिए जाना जाता था. उन्होंने कई फेमस गानों में अपनी आवाज दी थी. देशभर की कई हस्तियों ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है. इस बीच मानसा के गांव मूसा में सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. मूसेवाला के हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. राज्य के डीजीपी ने कहा है कि, आपसी रंजिश हत्या की वजह हो सकती है. बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला पर हमला पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद ही हुआ है. फायरिंग के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Sidhu Moosewala Death: कपिल शर्मा से लेकर शहनाज गिल तक, सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर किसने क्या कहा?
सरकार पर लगाए आरोप
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कल कहा कि यह हत्या सरकार की विफलता की वजह से हुई है. उन्होंने एनआईए या सिटिंग जज से इसकी जांच करवाने की मांग की थी. उन्होंने इसे राजनीतिक हत्या करार देते हुए सरकार से इस्तीफे की मांग की थी. पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस घटना पर कहा है कि, राज्य के सीएम भगवंत मान को सबसे पहले पंजाब के DGP को गिरफ्तार करना चाहिए जिन्होंने इनकी जान को किसी भी तरह के खतरे से इंकार किया था. पंजाब में मिलिटेंसी के समय भी आरपीजी से हमला नहीं हुआ था. पंजाब के CM कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं.
Who is Goldy Brar: जानें- कौन है गोल्डी बराड़ जिसने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ली जिम्मेदारी?