Punjab Assembly Election 2022: चुनाव के समय उम्मीदवार लोगों से लंबे चौड़े वायदे करके वोट तो प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन बाद में उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते जिससे लोगों को मुश्किलों से जूझना पड़ता है. मानसा से कांग्रेस उम्मीदवार शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला ने गांव खीवा कलां की ग्राम पंचायत को 100 रुपए कीमत वाले स्टांप पेपर (Affidavit) पर गांव के विकास की गारंटी वाली 11 मांगे पूरी करने की गारंटी लिख कर दी है. 


क्या लिखकर दिया 
साथ ही सिद्धू मूसेवाला ने स्टांप पेपर पर लिख कर दिया है कि अगर वो इन मांगों को पूरा नहीं करता तो उस पर 420 का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाए. गांव के लोगों ने कहा कि नेता लोग वायदे करके जीतने के बाद हमारी समस्याओं पर गौर नहीं करते, इसलिए हमने ये लिखित में लिया है.


क्यों लिखना पड़ा
गांव की सरपंच कमलदीप कौर के पति अवतार सिंह ने बताया कि हमारा सभी पार्टियों से विश्वास उठ चुका है क्योंकि वे भोले-भाले लोगों से गप्प मारकर वोटें ले जाते हैं और ऐसा लगभग हर बार होता है. उन्होंने कहा कि हमने सिद्दू मूसेवाला से मांग की थी कि हम उसका साथ तभी देंगे जब वो हमारे गांव की मांगें पूरी करने के लिए एक स्टांप पेपर पर दस्तखत करके देगा. 


लोग कर रहे सराहना
सरपंच ने कहा कि सिद्दू मूसेवाला ने हमारी बात को मानते हुए हमें स्टांप पेपर पर लिखकर दिया है. यह भी लिखकर दिया है कि अगर मैं इन मांगों को पूरा नहीं करता तो गांव की पंचायत मेरे खिलाफ मामला दर्ज करवाने की हकदार होगी. कांग्रेस उम्मीदवार शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला द्वारा गांव के विकास के लिए दिए लिखित आश्वासन की लोग सराहना कर रहे हैं. 


गांव निवासी जगसीर सिंह और गुरजीत सिंह ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है क्योंकि आमतौर पर सरकारें लोगों के साथ झूठे वायदे करने के बाद मुकर जाती हैं. उन्होंने कहा कि अगर सिद्धू मूसेवाला वायदे पूरे नहीं करेगा तो उसपर मामला दर्ज हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद नेता लोगों से झूठे वायदे नहीं करेंगे और सभी गांवों में ऐसा होना चाहिए ताकि नेता वायदे पूरे करें.


ये भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कांग्रेस से पूछे सवाल- 5 साल में किए वादों का क्या हुआ?


Punjab Election 2022: कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं स्वीट आतंकवादी हूं जो तीर्थ यात्राएं करवाता है