Manu Bhaker Latest News: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो पदक जीतने वाली शूटर मनु भाकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. उनकी शादी को लेकर भी काफी चर्चाएं की जा रही हैं. इसपर खुद मनु भाकर की प्रतिक्रिया आई है. उनसे जब उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया तो वे शरमा गईं और कहा कि अभी कुछ सोचा नहीं है. भगवान जो भी देखें आने वाले सालों में, मेरा अभी तो सिर्फ अपने लक्ष्य पर ही ध्यान है. मेरा लक्ष्य है देश के लिए गोल्ड जीतना.


मनु भाकर ने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से मुलाकात
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद मनु भाकर तीन महीने के ब्रेक पर हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से मुलाकात की. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो भी शेयर की. साथ ही लिखा है कि वे मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज से नए खेल का तकनीकी ज्ञान ले रही हैं. उनकी पोस्ट को देखकर तो अभी यहीं लगता है कि कई खेलों में हाथ आजमा चुकी मनु भाकर अब क्रिकेटर बनने के मूड में हैं. 


बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल के इंडीविजुअल और मिक्सड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. मनु भाकर एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं.


मनु भाकर के गांव में स्वागत समारोह
वहीं पेरिस ओलंपिक में दो पदकों पर कब्जा करने वाली मनु भाकर के गांव में रविवार को उनके सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इसको लेकर रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा, "एक ही ओलंपिक संस्करण में 2 पदक जीतने का करिश्मा करने वाली मेरे लोकसभा क्षेत्र के गांव गोरिया (झज्जर) की हमारी बहन मनु भाकर के स्वागत समारोह में शामिल हुआ. इस अवसर पर मनु भाकर को सम्मानित किया और स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं. अगली बार म्हारी बहन गोल्ड पर सटीक निशाना लगाकर देश-प्रदेश को विश्व मानचित्र पर गौरवान्वित करेगी."


यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला की दो टूक, 'BJP के साथ नहीं जाऊंगा', इंडिया गठबंधन पर क्या बोले?