देश की दिग्गज ऑटो मोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड हरियाणा में 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. हरियाणा के खरखौदा में मारुति सुजुकी का तीसरा प्लांट बनेगा जिससे करीब 13 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. साल 1983 में हरियाणा के गुरुग्राम में मारुति ने अपना पहला प्लांट स्थापित किया था. इस बात की जानकारी हरियाणा सरकार की तरफ से दी गई है. हरियाणा सरकार की तरफ से जारी हुए आदेश के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में 19 मई को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जाएगा.
हरियाणा सरकार के इस समझौते के तहत आईएमटी खरखैदा में 800 एकड़ और 100 एकड़ जमीन के आवंटन का जिक्र है. हरियाणा सरकार ने कहा कि राज्य ने पिछले कुछ साल में मुख्यमंत्री मनोहर लालके नेतृत्व में औद्योगिक विकास सहित कई क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है. बता दें कि मारुति सुजुती के पास पहले से ही हरियाणा में दो प्लांट है, अब इस प्लांट के लगने से हर साल 250,000 वाहनों की उत्पादन क्षमता होगी. इस प्लांट के साल 2025 तक चालू होने की उम्मीद है.
हरियाणा में बढ़ेगा रोजागर
माना जा रहा है कि इस प्लांट के शुरू होने के बाद रोजगार भी बढ़ेगा. मारुति सुजुकी के साथ सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भी इंजन सहित दोपहिया वाहनों के लिए एक एकीकृत विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 100 एकड़ जमीन का सौदा किया है. इस परियोजना की लागत करीब 1,466 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इस प्लांट को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा भारत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इन दोनों मामलों में हरियाणा को सबसे तेज माना जाता है, हरियाणा वैश्विक निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थलों में से एक है. मारुति ने विकास की दिशा में एक प्रमुख भूमिका निभाई है और ऑटोमोबाइल क्षेत्र और राज्य की समग्र प्रगति में भी इसका काफी योगदान है.