Haryana News: एक यूट्यूबर के साथ मारपीट के मामले में एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, अब एल्विश ने अपने बचाव में एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उसने कहा कि कई वीडियो चल रहे हैं जिसके आधार पर मुझे लोगों ने दोषी साबित कर दिया और मेरे नाम से हैशटैग चलवा दिए गए. लेकिन मैं एक-एककर सारी बातें साफ करूंगा.
एल्विश यादव पर सागर ठाकुर नाम के युवक की पिटाई का आरोप है जिसका सोशल मीडिया पर मैक्सटर्न नाम का हैंडल है. एल्विश ने शनिवार को जारी किए गए अपने वीडियो में कहा, ''देश की जनता एक साइड के वीडियो देखकर भावुक हो जाती है और फैसला सुना देती है. मैं चाहता हूं कि दूसरी साइड की स्टोरी सुननी चाहिए. मुझे सुनाने का हक है.''
एल्विश यादव ने कहा कि ''आप उसका (सागर) ट्विटर हैंडल सर्च करना. जब मैं बिग बॉस में गया था. आठ महीने से लगातार मैक्सटर्न क्या कर रहा था और मैं क्या कर रहा था. वह मुझे सोशल मीडिया पर चिढ़ाता था. जो भी मैं कुछ करता था तो मजाक उड़ाता था. हमें गंवार बुलाया जाता था. हम लोग बीच में एक शूट पर मिले थे औऱ अच्छी बॉन्डिंग थी. फिर ये मेरा मजाक बनाता तो मुझे लगा कि जब मिले थे फिर ये ऐसा क्यों करता है. मुझे पता चला कि ये अपने फॉलोअर्स के लिए ऐसा करता है. मैंने भी प्रतिक्रिया देनी शुरू की.''
हमारे बीच की चैट उसने सोशल मीडिया पर डाल दी- एल्विश
एल्विश ने आगे बताया, ''मैंने उसको लिखा कि तुम दिल्ली में रहते हो सोचा याद दिला दूं. मेरे पास उसका नंबर था. मैंने संपर्क की कोशिश की तो वह मिला नहीं. मैंने उससे नंबर मांगा मुझे उससे कॉल करके पूछना था कि वह ऐसा क्यों करता है. आठ महीने से मेरे खिलाफ ऐसा क्यों कर रहा है. उसने लिखा कि मैं आपसे मिल लेता हूं. मैंने वॉट्सऐप पर लिखा और उसने वो चैट ट्विटर पर डाल दी. मैंने सोचा बैठकर इससे बात करूंगा कि क्या दिक्कत है. वीडियो में मैंने अपशब्द कहे. लेकिन तब दिया था क्योंकि उसने मेरे परिवार को मारने की धमकी दी थी.''
अकेला नहीं था सागर- एल्विश
एल्विश ने आरोप लगाया था कि सागर ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी ताकि वह वीडियो बनाकर दुनिया को दिखा सके. एल्विश ने कहा, '' इसके दोस्त की दुकान पर बुलाया और वहां पूरा कैमरा सेटअप लगाया था. उसे पता था कि आगे क्या होने वाला है. उसको कैसा इस्तेमाल करना है. उसके कॉलर पर माइक लगी हुई थी. वो अकेला नहीं था. उसके साथ चार लोग थे. पुराने सीसीटीवी फुटेज निकाल लेना. मेरे साथ के लोग उसे रोक रहे हैं. वे मार नहीं रहे थे.''
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: फरीदाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस किस चेहरे पर लगाएगी दांव? इन नामों की खूब है चर्चा