Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश लोगों ने एक घर पर पत्थर मारे और मौके से फरार हो गए, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-नौ की देवीलाल कॉलोनी में स्थित इश्तिकार अहमद के घर पर रविवार रात को हुए इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. घटना, पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
नकाबपोश लोगों ने फेंके पत्थर
पुलिस इस घटना को गुरुग्राम जिले में सांप्रदायिक हिंसा से जोड़कर नहीं देख रही है. गुरुग्राम से सटे नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के एक जुलूस पर हमले के बाद यहां हिंसक घटनाएं हुई थीं. पुलिस ने बताया कि तीन नकाबपोश लोगों ने रविवार रात करीब 11:30 बजे इश्तिकार के घर पर उस वक्त पत्थर मारे, जब परिवार सो रहा था. घटना में घर की कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गए। कुछ पत्थर मकान के अंदर भी जा गिरे, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है. इश्तिकार द्वारा दर्ज एक शिकायत के मुताबिक, नकाबपोश लोगों ने उसके सामने वाले घर भी पत्थर मारे थे. पुलिस ने बताया कि बदमाश फिरोज गांधी कॉलोनी की ओर भागे थे.
आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इश्तिकार की शिकायत के आधार सेक्टर नौ ए पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया, ''ऐसा संभव है कि आरोपी नशे में थे. हम उन्हें जल्द गिरफ्तार करेंगे.
गुरुग्राम में हटाई गई धारा 144
आपको बता दें कि नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में धार्मिक स्थल पर हुई आगजनी और पत्थरबाजी के बाद धारा 144 लगाई गई थी. जिसे अब हटा दिया गया है. गुरुग्राम डीसी का कहना है कि एजेंसियों की रिपोर्ट से गुरुग्राम में स्थिति सामान्य बनी हुई है. जिसके बाद धारा 144 हटाने का फैसला लिया गया.