Haryana-Punjab Weather Update: हरियाणा-पंजाब में सोमवार को हुई बारिश के बाद तापमान नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के अलावा अंबाला, भिवानी, महेंद्रगढ़, सोनीपत, अमृतसर, पठानकोट, रूपनगर और मोहाली में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मई का महीना अन्य सालों के मुकाबले कम गर्म रहने वाला है. 17 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी. मई माह के अंत तक अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वही करनाल में सोमवार को तापमान गिरकर 22.2 पर जा पहुंचा. 


हरियाणा-पंजाब में कहां कितना रहा तापमान
हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ की अगर बात करें तो यहां सोमवार को तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा तो वही अंबाला में 26.1, हिसार में 28.6, करनाल में 22.2, नारनौल और रोहतक में 28 और 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके अलावा पंजाब के अमृतसर में तापमान  28.4 डिग्री सेल्सियस तो लुधियाना में 27.3, पटियाला में 27.7, पठानकोट में 28.5, बठिंडा में 29 और मोहाली में 26.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने 2 मई को हरियाणा पंजाब के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है. 


हरियाणा-पंजाब में आज कितना है तापमान
• चंडीगढ़  में आज तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में आज तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में आज तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में आज तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में आज तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस है. 
• करनाल में आज तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस है. 
• हिसार में आज तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस है. 


पंजाब में आज ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब के कई हिस्सों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा कई दिलों में बारिश की संभावना भी है. वहीं मौसम विभाग ने 3 से 5 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. 


यह भी पढ़ें: Punjab: पाकिस्तान से भारत में देर रात ड्रोन की घुसपैठ, BSF ने बरामद की 3 पैकेट में करोड़ों की हेरोइन