हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल, पूर्व MLA मास्टर जोगीराम कांग्रेस में शामिल
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक मास्टर जोगीराम ने कांग्रेस जॉइन कर ली. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान की अगुवाई में जोगीराम ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है. कलायत से विधायक रहे मास्टर जोगीराम ने मंगलवार 12 अगस्त को कांग्रेस जॉइन कर ली. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान के नेतृत्व में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान चौधरी दिल्लू राम बाजीगर ने भी उनका स्वागत किया.
गौरतलब है कि बीते ढाई साल में करीब 44 पूर्व विधायकों और मत्रियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "आज दिल्ली निवास पर कलायत से पूर्व विधायक रहे मास्टर जोगीराम अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. सभी साथियों का स्वागत है."
आज दिल्ली निवास पर कलायत से पूर्व विधायक रहे मास्टर जोगीराम अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) August 13, 2024
सभी साथियों का स्वागत है। इस दौरान @INCHaryana अध्यक्ष चौ. @INCUdaiBhan जी मौजूद रहे। pic.twitter.com/dLfMoIrtyA
'कांग्रेस का बढ़ता परिवार'- चौधरी उदयभान
वहीं, चौधरी उदयभान ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, "हरियाणा कांग्रेस का बढ़ता परिवार. आज दिल्ली में कलायत से पूर्व विधायक मास्टर जोगीराम जी ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा पार्टी की नीतियों में अपनी आस्था जताई. आपका कांग्रेस परिवार में स्वागत है."
हरियाणा कांग्रेस का बढ़ता परिवार।
— Udai Bhan (@INCUdaiBhan) August 13, 2024
आज दिल्ली में कलायत से पूर्व विधायक मास्टर जोगीराम जी ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा पार्टी की नीतियों में अपनी आस्था जताई।
आपका कांग्रेस परिवार में स्वागत है।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं… pic.twitter.com/4QKSuyKvOL
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान
इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आचार संहिता लागू होने वाली है. बचे हुए दिनों में अगर कांग्रेस की नकल कर के बीजेपी जनहित में कोई योजना लागू करती है तो उसे लागू करने का सौभाग्य कांग्रेस को ही मिलेगा.
यह भी पढ़ें: BJP की चुनाव समिति की लिस्ट पर अनिल विज बोले, 'जिसे चाहे रखें, चाहे निकाल दें, हम...'