Haryana Politics: 'म्हारा हरियाणा करे पुकार, CM रणदीप हो इबकी बार', सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो
Elections 2024: कर्नाटक में मिली बड़ी जीत के बाद राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला पहली बार हरियाणा पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उन्हें सीएम बनाने तक की मांग कर ड़ाली.
Haryana News: कर्नाटक में कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद पहली बार हरियाणा पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला जोरदार स्वागत किया गया. सुरजेवाला ने रोड शो के जरिए अपनी ताकत दिखाई. इस दौरान उनके समर्थकों ने सुरजेवाला को सीएम बनाने के लिए गाने बजाए. गाने के बोल थे, “सीएम रणदीप हो इबकी बार”. इस दौरान कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी के बीच चल रही खींचतान को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सरकार से जबरदस्ती चिपके बैठे है सुबह अपनी बेइज्जती करवाने के बाद शाम को फिर उनकी गोद में जाकर बैठ जाते है.
‘मोहब्बत की दुकान से चलेगा अमृतकाल’
आपको बता दें कि पहले कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का टिकरी बॉर्डर के रास्ते रोहतक, जींद व नरवाना से रोड शो निकालना था लेकिन बुधवार को खाप पंचायतों और किसान संगठनों के बंद के ऐलान के बाद ये रोड शो कैंसिल किया गया और किसान भवन में किसान हुंकार रैली की गई. इससे पहले कार्यकर्त्ताओं ने बड़ी गर्मजोशी से सुरजेवाला का स्वागत किया. कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि 2024 में बदलाव हरियाणा की धरती से होने वाला है. हरियाणा की धरती से ही महाभारत का आगाज हुआ था. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की 5 गारंटी से देश में बदलाव आने वाला है. कर्नाटक की जीत के बाद अब हरियाणा में कैथल से जीत की शुरुआत होने वाली है. उनको कहा कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने बजरंग बली को मुद्दा बनाया, जबकि बजरंग बली जी की तो हरियाणा जन्मस्थली है. उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान से ही अमृत काल चलने वाला है.
कर्नाटक की जीत में सुरजेवाला का अहम रोल
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत में रणदीप सुरजेवाला की अहम भूमिका मानी जाती है. यहां कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं बीजेपी सिर्फ 66 और जेडीएस 19 सीटों पर ही जीत पाई है. ऐसे में कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से सुरजेवाला का कद और बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया बनने से पहले अवतार सिंह खांडा के संपर्क आया था अमृतपाल, मिली थी ये खास ट्रेनिंग