Haryana News: हरियाणा के हर गांव में लगेगी माइक्रो एटीएम मशीनें, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया एलान
Haryana News: हरियाणा के हर गांव में अब एटीएम मशीन के जरिए पैसे निकालने और जमा करने की सुविधा मिलेगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस बात का एलान किया.
Haryana News: हरियाणा के हर गांव में एटीएम पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से नई पहल शुरू की गई है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) राज्य में करीब 9,500 डिपो में माइक्रो एटीएम (ATM) मशीनें लगाएगी. हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने सरकार द्वारा उठाए जा रहे इस नए कदम के बारे में जानकारी मुहैया करवाई है.
हरियाणा सरकार के इस कदम से ग्रामीण इलाकों में पैसे निकालना और जमा करना आसान हो जाएगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, ''सरकार राज्य में करीब 9,500 डिपो में माइक्रो एटीएम मशीनें लगाने जा रही है. इससे ग्रामीण इलाकों के लोगों को पैसा जमा करने और निकालने की सुविधा मिलेगी.''
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उप-मुख्यमंत्री ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास इन विभागों का भी प्रभार है.
मशीन में मिलेंगे कई फीचर्स
चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार इस तरह की व्यवस्था करना चाहती है. इससे राशन डिपो से राशन लेने वाले लोगों को नई प्रणाली का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि लोग राशन के लिए भुगतान माइक्रो एटीएम मशीनों से कर सकेंगे. इसके अलावा वे माइक्रो एटीएम से पैसा निकाल और जमा भी कर सकेंगे.
बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से इस योजना का एलान बजट सत्र से ठीक पहले किया गया है. हरियाणा सरकार की ओर से 3 मार्च को राज्य का बजट पेश किया जाएगा. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्राइवेट नौकरियों में राज्य के लोगों को 75 फीसदी आरक्षण देने का मुद्दा चर्चा का विषय बन सकता है.