Punjab NEWS:  पंजाब के अनिवासी भारतीय (NRI) मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि रद्द किए जाने से पहले तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अनिवासी पंजाबियों को अनेक तरह से परेशान किया जा रहा है और भारत में प्रवेश से रोका जा रहा है. धालीवाल, केंद्रीय विदेश मंत्रालय और पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक 'विदेश संपर्क कार्यक्रम' में बोल रहे थे.


प्रवासी पंजाबियों के साथ व्यवहार 'निंदनीय'
मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को अनिवासी पंजाबियों को 'परेशान' करना बंद कर देना चाहिए. धालीवाल ने एक विज्ञप्ति में कहा, किसान आंदोलन में भाग लेने वाले अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को विभिन्न तरीकों से परेशान किया जा रहा है, उन्हें भारत में प्रवेश करने से रोका गया, कई अन्य लोगों के नाम काली सूची में डाल दिए गए. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई 'निंदनीय' हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा बर्ताव बंद होना चाहिए क्योंकि प्रवासी पंजाबियों ने इस आंदोलन में इसलिए भाग लिया क्योंकि वो अपने देश और अपनी जमीन से प्यार करते है इसलिए यहां तरक्की की चिंता उन्हें भी है. धालीवाल ने कहा कि प्रवासी पंजाबियों के प्रति ऐसा व्यवहार अपनाने से विदेशों में भारत सरकार के प्रति नकारात्मक संदेश जा रहा है, जिसे रोका जाना चाहिए. 


‘प्रवासी पंजाबियों को भी पंजाब में जमीन खरीदने का मिले हक’
धालीवाल ने एक और मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि विदेशों में राजनैतिक शरण लेने वालों के लिए भी देश की सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक शरण लेते हुए उस व्यक्ति की हालात चाहे कैसे भी रहे हो लेकिन विदेश में पक्के होने के बाद भी वह अपने देश में आ सके ऐसा भी प्रावधान होना चाहिए. इसके साथ ही धालीवाल ने प्रवासी पंजाबियों को भी पंजाब में जमीन खरीदने के लिए इजाजत देने की मांग की.


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में दूसरे दिन भी दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश और तेज हवाओं से मौसम हुआ सुहावना