Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मंगलवार को नूंह के नलहरेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. नलहरेश्वर शिव मंदिर वहीं मंदिर है जहां 31 जुलाई को हिंसा के दौरान लोग फंस रह गए थे. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा यहां शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. इस दौरान शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा आपसी भाईचारे का संदेश देती है. हिंसा के बाद स्थिति सामान्य हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं. सरकार का स्पष्ट आदेश है कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
लोगों ने मंदिर में छुपकर बचाई थी जान
नलहरेश्वर शिव मंदिर वहीं मंदिर है जिसमें हिंसा वाले दिन करीब 2500 लोगों ने शरण ली थी. मंदिर के बाहर पहाड़ियों से पत्थरबाजी हो रही थी और गोलियां चल रही थी. जिस वजह से लोग मंदिर में फंस गए थे. सभी लोग डरे सहमे हुए थे. काफी संख्या में उपद्रवी ने मंदिर के पीछे और दोनों साइड में पहाड़ियों में छुपे हुए थे. जहां से उन्होंने श्रद्धालुओं पर पथराव और फायरिंग की थी.गृह मंत्री अनिल विज ने खुद बताया था कि उनके पास किसी निजी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि हजारों लोग मंदिर में फंसे है जिसके बाद उन्होंने एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह को इस बारे में जानकारी दी. ममता सिंह ने पुलिस टीम को लीड करते हुए लोगों को मंदिर से बाहर निकाला.
6 लोगों की हुई थी मौत
नूंह में पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद की धार्मिक यात्रा को रोकने की कोशिश के दौरान झड़प हो गई थ. गुरुग्राम में झड़प की घटनाएं सामने आईं. इस दौरान दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. वहीं नूंह घटना के बाद बुलडोजर कार्रवाई की गई थी. नूंह, पुन्हाना, नगीना, पिंगनवा में कई घरों को गिराया गया था. जिसके बादग हाईकोर्ट की ओर से सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया था.
यह भी पढ़ें: All School Closed: हरियाणा में आज बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल, इस वजह से लिया गया फैसला