Punjab News: ड्रग्स मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. पंजाब पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए कहा था.
लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद बिक्रम मजीठिया के विदेश जाने पर रोक लग गई है. पंजाब पुलिस की ओर से बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक लेटर लिखा गया था. इस लेटर में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए कहा गया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तुरंत एक्शन लेते हुए बिक्रम मजीठिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया.
बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 2018 की एसटीएफ रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. एसटीएफ रिपोर्ट को हरप्रीत सिंह सिंधु ने 2018 में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जमा किया था.
आरोपों को खारिज करते रहे हैं बिक्रम मजीठिया
बिक्रम सिंह मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल के साले और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के भाई है. बिक्रम सिंह मजीठिया अपने ऊपर लगे हुए आरोपों को खारिज करते रहे हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद से बिक्रम मजीठिया की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
शिरोमणि अकाली दल की ओर से हालांकि लगातार बिक्रम सिंह मजीठिया का बचाव किया जा रहा है. सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि बदले की भावना के तहत बिक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग्स केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है. शिरोमणि अकाली दल ने इस मामले को अदालत में ले जाने का दावा किया.