Ravneet Singh Bittu News: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की जीत के बाद प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को शाम 7:15 बजे शपथ लेंगे. उनकी नई कैबिनेट में शामिल होने के लिए रवनीत बिट्टू को भी न्योता मिला है. रवनीत बिट्टू तीन बार कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव से पहले बिट्टू कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गए थे, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. माना जा रहा है कि अब वो राज्यसभा भेजे जाएंगे. बिट्टू पंजाब के दिवंगत सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं.


परिवार ने कही ये बात


रवनीत बिट्टू के मंत्री बनने की चर्चा पर उनकी पत्नी ने कहा, "हम सेंटर में आ गए हैं. हमें खुशी है कि पार्टी ने हम पर भरोसा जताया. हमारा मकसद मिशन पंजाब है. हमें पंजाब को चेंज करना है." उन्होंने कहा कि जो काम रवनीत बिट्टू आगे लेकर जाएंगे वो पूरा पंजाब देखेगा.


वहीं, रवनीत बिट्टू की मां ने कहा, "हमने डोर टू डोर कैंपेन चलाया. हमारा पंजाब बहुत पीछे जा चुका है. पंजाब इस समय नशों में, गैंगस्टर में और लूटपाट से भरा हुआ है. लेकिन मुझे यकीन है कि हम बहुत कुछ बदल सकते हैं."



उनकी मां ने कहा, "हमने 3.5 साल सीएम पद को भी देखा. फिर इनके पिता की शहादत देखी. लेकिन मैं उन्हें काम करते देखना चाहती हूं, उन्हें आगे बढ़ते देखना चाहती हूं. मेरे दिल में बच्चे की जीतने की खुशी है. मैं मोदी जी को धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने कहा था कि हम उनके साथ हैं. जब मुझे उसके मंत्री बनने की खबर मिली तो मैं गुरूद्वारे में थी और सब अच्छा हो रहा है."


लुधियाना लोकसभा सीट पर मिली थी हार


लोकसभा चुनाव में रवनीत बिट्टू को लुधियाना लोकसभा सीट पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने हराया. बिट्टू को इस चुनाव में 20 हजार 942 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली में कहा था कि बिट्टू मेरे दोस्त हैं. बिट्टू ने साल 2009 में आनंदपुर साहिब, 2014 और 2019 में लुधियाना से कांग्रेस से लगातार चुनाव जीता था. 


ये भी पढ़ें-


PM Modi Cabinet Oath: हरियाणा के कौन-कौन सांसद बनेंगे मोदी कैबिनेट में मंत्री? मनोहर लाल खट्टर ने की पुष्टि