Modi 3.0 Cabinet Minister Oath: पंजाब से तीन बार के कांग्रेस सांसद रहे और लुघियाना से बीजेपी की टिकट पर 2024 में लोकसभा चुनाव हारे रवनीत सिंह बिट्टू को पीएमओ से फोन कॉल आया. उन्हें दिल्ली पहुंचकर पीएम के चाय पार्टी में शामिल होने को कहा गया है. बता दें कि पंजाब (Punjab) की 13 सीटों में से एक भी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर पाए. इसके बावजूद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) को पीएमओ से फोन कॉल आना चौंकाने वाला है. जबकि वो लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे.
लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के पांच दिन बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ देर शाम लेंगे. इससे पहले मोदी कैबिनेट में जिन सांसदों व नेताओं को जगह मिलने की संभावना है, उन्हें फोन कॉल के जरिए पीएमओ पहुंचने के लिए कहा जा रहा है.
पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं रवनीत
दरअसल, रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं. उन्हें लुधियाना लोकसभा सीट पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने इस बार चुनावी शिकस्त दी. वह कांग्रेस के टिकट पर तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. बिट्टू 2009 में आनंदपुर साहिब, 2014 और 2019 में लुधियाना से कांग्रेस के टिकट पर लगातार चुनाव जीतते आये हैं. रवनीत बिट्टू लोकसभा चुनव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्र में इस बार किसकी सरकार बनेगी. दो दिन पहले नरेंद्र मोदी का एनडीए का नेता चुने जाने से उनका तीसरी बार देश का पीएम बनने का रास्ता साफ हो गया. तभी से मोदी के नए कैबिनेट में जगह हासिल करने वाले नेताओं के नाम को लेकर कयासबाजी का दौर जारी था. अब रवनीत सिंह बिट्टू के पास पीएमओ से कॉल आने के बाद यह साफ हो गया है कि उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है.
Watch: दिल्ली के ट्रैफिक में फंसी BJP नेता रवनीत सिंह बिट्टू की गाड़ी, दौड़ते हुए पहुंचे पीएम आवास